http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 03 नवंबर, 2005 को 17:31 GMT तक के समाचार

संगीत ने छुई नई ऊँचाइयाँ

एक ब्रितानी संगीत मंडली ने दुनिया में सबसे अधिक ऊँचाई पर संगीत कार्यक्रम आयोजित करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है.

हिमालय के ऊपर माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर से भी ऊपर 'हिडेन' नाम की संगीत मंडली ने 40 मिनट का कार्यक्रम पेश किया जिसका आनंद लगभग 100 पर्वतारोहियों ने उठाया.

समुद्र की सतह से साढ़े पाँच हज़ार मीटर की ऊँचाई पर आयोजित संगीत समारोह का उद्देश्य नेपाल में जारी माओवादी हिंसा से प्रभावित बच्चों के लिए आर्थिक सहायता जुटाना था.

संगीतकार ओज़े बेल्डन ने बताया कि यह एक अदभुत अनुभव था.

इसी बैंड के नाम सबसे लंबा कॉन्सर्ट पेश करने का भी रिकॉर्ड है, उन्होंने लंदन में लगातार 44 घंटे तक लोगों का मनोरंजन किया था.

नेपाल बालवाटिका नाम की एक कल्याणकारी संस्था ने हिमालय की ऊँचाइयों पर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था.

इस संगीत समारोह से बच्चों के लिए 37 लाख नेपाली रूपए एकत्र किए गए.

बेल्डन ने कहा नेपाल के धुलीखेल ज़िले में बच्चों के लिए एक आश्रय का प्रबंध किया जाएगा जहाँ उन्हें रोज़गारोन्मुख शिक्षा भी दी जाएगी.

कल्याणकारी संस्था का कहना है कि पिछले नौ वर्षों से जारी माओवादी संघर्ष में हज़ारों बच्चे अनाथ हो गए हैं.

माओवादी संगठनों और सरकारी सेना के बीच जारी संघर्ष में अब तक 11 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.