http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 20 जुलाई, 2005 को 02:23 GMT तक के समाचार

मुंबई में हैरी पॉटर की जाली प्रतियाँ

प्रकाशन कंपनी पेंग्विन इंडिया ने हैरी पॉटर की नई किताब की क़ीमत रखी है 895 रुपए लेकिन मुंबई की सड़कों पर यह क़िताब मिल रही है सिर्फ़ 300 रुपए में.

नई क़िताब रिलीज़ हुई थी रविवार को और मुंबई में सोमवार यानी सिर्फ़ चौबीस घंटे बाद ही इस क़िताब की नकली प्रतियाँ बिकने लगी थीं आधे से भी कम दामों पर.

बीबीसी की एक टीम मुंबई के कई स्थानों पर गई तो पाया कि हर जगह ये किताब आसानी से मिल रही थी.

बुकस्टालों पर और हॉकरों के पास किताब की अवैध प्रतियाँ आसानी से उपलब्ध हैं.

बीबीसी की टीम को एक हॉकर ने किताब दिखाई लेकिन जैसे ही पता चला कि मीडिया वाले हैं तो किताबें छुपा दी गईं.

चिंतित प्रकाशक

इन नकली प्रतियों को रोकने के लिए प्रकाशक पेंग्विन इंडिया के लोग भी बाज़ार में घूम रहे हैं और पता करने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रकाशक के लोगों ने बताया कि क़िताबों को ज़ब्त करना उनका काम नहीं है बल्कि वे प्रकाशक पेंग्विन के मुख्य कार्यालय को सूचित भर कर रहे हैं.

नेशनल बुकसेलर एसोसिएशन ने पुलिस से शिकायत की है और पुलिस ने छापे मारने का फ़ैसला किया है.

जहाँ तक किताब की वैध प्रतियों की बात है तो मुंबई में हैरी पॉटर की एक लाख से भी अधिक प्रतियाँ बिक चुकी हैं जो एक रिकार्ड है.

मुंबई की गलियों में बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्मों और गानों की नकली प्रतियों के अलावा नकली सॉफ्टवेयर तो धड़ल्ले से खरीदे जा सकते हैं और अब इस कड़ी में क़िताब भी शामिल हो गई हैं.