http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 16 मई, 2005 को 16:53 GMT तक के समाचार

दिल्ली से पाणिनी आनंद

'परिणीता' का प्रीमियर आइफ़ा समारोह में

विधु विनोद चोपड़ा की अगली फ़िल्म परिणीता को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आइफ़ा) के पुरस्कार समारोह की प्रीमियर फ़िल्म के रूप में चुना गया है.

इसकी घोषणा सोमवार को दिल्ली में एक समारोह में मशहूर फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने की.

चार दिनों तक चलने वाले फ़िल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन जून के दूसरे सप्ताह में एम्सटर्डम में किया जाएगा जहाँ 11 जून को पुरस्कारों का वितरण होना है जबकि इस फ़िल्म का प्रीमियर 9 जून को होगा.

इस बार पुरस्कारों के लिए जिन बॉलीवुड कलाकारों को मनोनीत किया गया है वे हैं- सलमान ख़ान, शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी.

इन के अलावा अभिनेत्रियों में ऐश्वर्या रॉय, करीना कपूर, लारा दत्ता, ईशा देओल, मलाइका अरोड़ा ख़ान, इशा श्रावणी को शामिल किया गया है.

इसके अतिरिक्त हरिहरन, दलेर मेहंदी, और बॉम्बे रॉकर्स बैंड भी इनमें शामिल हैं.

समारोह में अमिताभ-जया बच्चन, विवेक ओबेरॉय, अजय देवगन, जावेद अख़्तर, यश चोपड़ा, शबाना आज़मी, काजोल, उर्मिला मातोंडकर समेत कई फ़िल्मी हस्तियाँ, निर्देशक और एआर रहमान सहित कई संगीत निर्देशक भी हिस्सा लेंगे.

पर फ़ेहरिस्त इतनी भर नहीं है. कई बड़े व्यापारियों और खेल जगत की हस्तियों के अलावा भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल से प्रफ़ुल्ल पटेल, रेणुका चौधरी, जयपाल रेड्डी जैसे तमाम लोगों को भी समारोह में आने का न्योता मिला है.

फ़िल्म समारोह या व्यापार

चौंकिए मत, भारत के प्रमुख औद्योगिक संगठनों में से एक फ़िक्की भी इस छठे आइफ़ा फ़िल्म समारोह के आयोजकों में से एक है और संगठन की ओर से समारोह के दौरान कई कार्यशालाओं और बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.

इसके बारे में जानकारी देते हुए फ़िक्की के महासचिव अमित मित्रा ने बताया कि इस समारोह के दौरान आयोजित हो रही बैठकों में कई व्यापार संगठनों और संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है.

यहाँ व्यापारियों के साथ फ़िल्म जगत के अलावा और भी क्षेत्रों में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए चर्चा होगी और उन्हें एक साथ मिलकर काम करने के लिए एक मंच भी उपलब्ध कराया जाएगा.

फ़िल्म पुरस्कार समारोह के आयोजन की घोषणा करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि इस समारोह को अन्य समारोहों से हटकर देखना चाहिए क्योंकि भारत के बाहर आयोजित होने वाला यह अकेला भारतीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह है.

हम बोलेगा तो....

बिग बी, आइफ़ा के ब्रॉड एंबेसडर हैं. पर मंच पर आए तो बोले कि वे इस पद के लिए योग्य पात्र नहीं हैं.

क्या ऐसा नहीं है कि भारतीय फ़िल्मों में कला की गुणवत्ता कम हुई है जबकि पुरस्कारों की फ़ेहरिस्त बढ़ी है, ऐसा पूछने पर अमिताभ मुस्कराते हैं और फिर कहते हैं, “मैं ऐसा नहीं मानता क्योंकि कलाकार कल भी थे और आज भी हैं. वैसे पुरस्कारों से कला पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता. जिसमें कला है, वो पुरस्कार के बिना भी दिखती है और पुरस्कार पाकर भी.”

चलते-चलते पत्रकारों से घिरे अमिताभ से जब ऑस्कर के मुकाबले इन फ़िल्म पुरस्कारों को आँकने का सवाल किया तो जवाब मिला, “आप लोग ऑस्कर को बढ़ाकर क्यों देखते हैं. हॉलीवुड के पास केवल 3.2 अरब दर्शक हैं जबकि भारतीय फ़िल्मों के पास पौने चार अरब से भी ज़्यादा. फिर हम अपने को छोटा क्यों समझें.”

वैसे समारोह में विधु विनोद चोपड़ा के साथ उनकी फ़िल्म परिणीता के निर्देशक प्रदीप सरकार, अभिनेत्री राइमा सेन, दिया मिर्ज़ा और अन्य फ़िल्मी हस्तियाँ भी मौजूद थीं.

पर मीडिया से लेकर मेहमानों तक में बिग बी ही छाये हुए थे, अपनी मुस्कुराहट और चुहलबाज़ियों के साथ.