|
खुले आसमान के नीचे करीना..? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के जानेमाने फ़िल्मकार और अभिनेता जावेद शेख़ अपनी नई फ़िल्म के लिए एक हीरोइन की तलाश में हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि उनकी तलाश करीना कपूर पर ख़त्म हो गई है. जावेद की फ़िल्म 'खुले आसमान के नीचे' बड़े पैमाने पर बनने जा रही है जिसकी कुछ शूटिंग मुंबई में की जाएगी. वैसे, इस रोल के लिए बिपाशा बसु, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा के नामों पर भी विचार हो रहा था. फ़िल्म की दूसरी हीरोइन पाकिस्तानी अभिनेत्री सना हैं और उनका कहना है कि उन्हें करीना के साथ काम करके बहुत ख़ुशी होगी. एक अख़बार से बात करते हुए सना ने कहा, "ऐसा कभी हो ही नहीं सकता कि जावेद अपनी फ़िल्म में मुझे न लें. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं". पिछले दिनों भारतीय और पाकिस्तानी फ़िल्मकारों ने एक दूसरे के सितारों को एक मंच पर लाने की एक नई कोशिश शुरू की है और इसका आमतौर पर स्वागत किया जा रहा है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अगर आपको 'दिल चाहता है' याद है तो शायद सोनाली कुलकर्णी भी याद हों.
उन्होंने इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान के साथ एक छोटा सा रोल किया था. लेकिन अब इस बात के आसार पैदा हो गए हैं कि कुछ अर्से बाद दर्शक सोनाली को शायद कभी न भूल पाएँ. और इसकी वजह यह है कि अब वह हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता उमर शरीफ़ की हीरोइन बन कर आ रही हैं. 'लॉरेंस ऑफ़ अरेबिया' और 'मैकेनाज़ गोल्ड' के स्टार उमर शरीफ़ की यह फ़िल्म इतालवी भाषा में होगी. सोनाली ख़ुशी से फूली नहीं समा रही हैं. उनका कहना है, "मुझे यक़ीन नहीं आता कि मैं इतने महान कलाकार के साथ काम करने जा रही हूँ". ब्रिटेन में बनी 'ब्राइड ऐंड प्रेज्युडिस' के बाद सोनाली का यह दूसरा अहम प्रोजेक्ट है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * एक और भोला चेहरा... मुमताज़ और भाग्यश्री अपने चेहरे के भोलेपन के लिए जानी जाती थीं.
अब उस तरह का भोलापन कम ही देखने को मिलता है हालाँकि भूमिका चावला ने वह कमी काफ़ी हद तक पूरी कर दी है. 'तेरे नाम' में उनका अभिनय भी काफ़ी सराहा गया और फ़िल्म सुपरहिट रही. हालाँकि अभिषेक बच्चन के साथ उनकी फ़िल्म 'रन' बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब नहीं हो पाई. अब उन्हें अपनी तीसरी फ़िल्म 'दिल ने जिसे अपना कहा' से काफ़ी उम्मीदें हैं और इसकी एक वजह शायद यह भी हो सकती है कि इसमें सलमान ख़ान एक बार फिर उनका साथ दे रहे हैं. वैसे, भूमिका और भाग्यश्री में कई बातें समान हैं. भोला चेहरा, पहली फ़िल्म में सलमान ख़ान का साथ और नाम का पहला अक्षर. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||