|
मार्लन ब्रांडो को श्रद्धांजलियाँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता मार्लन ब्रांडो के निधन पर जाने-माने फ़िल्म अभिनेताओं और निर्देशकों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 80 वर्ष की आयु में मार्लन ब्रांडो का शुक्रवार को निधन हो गया. मार्लन ब्रांडो ने वैसे तो 40 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया मगर 1972 में बनी द गॉडफ़ादर में उनके रोल को सबसे ज़्यादा सराहना मिली. इस फ़िल्म के लिए उन्हें दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर सम्मान मिला था. द गॉडफ़ादर के साथी मारियो पूज़ो के उपन्यास द गॉडफ़ादर पर निर्देशक फ्रांसिस फ़ोर्ड कोपोला ने क्रम से तीन फ़िल्में बनाईं और फ़िल्म के मुख्य किरदार वीटो कॉर्लियन के लिए उन्होंने मार्लन ब्रांडो को चुना. कोपोला ने ब्रांडो के निधन पर कहा,"मार्लन को ये बुरा लगता कि लोग उनकी मौत के बाद प्रतिक्रियाएँ दें. मैं केवल ये कह सकता हूँ उनके जाने से मैं दुःखी हूँ".
द गॉडफ़ादर में वीटो कॉर्लियन के छोटे बेटे माइकल का रोल निभाया था अल पचिनो ने. पचिनो ने उनकी मौत पर कहा,"मैं अपनी पीढ़ी के महानतम अभिनेता के निधन पर स्तब्ध हूँ और मुझे गहरा दुःख हो रहा है. उनके बिना हम इस दुनिया में क्या करेंगे". और प्रतिक्रियाएँ ब्रांडो के निधन पर प्रख्यात फ़िल्म निर्देशक बर्नार्डो बर्टोलुची ने कहा कि मरकर वे अमर हो गए हैं. बर्टोलुची ने कहा,"सिने प्रेमियों के लिए वे शायद अकेले युगपुरूष थे". मर्लन ब्रांडो ने 1972 में बर्नार्डो बर्टोलुची की फ़िल्म लास्ट टैंगो इन पेरिस में काम किया था. अभिनेत्री सोफ़िया लॉरेन ने ब्रांडो को एक अच्छा दोस्त बताते हुए कहा,"उनके जीवन में कई दुःखद घटनाएँ हुईं और शायद इसी वजह से उन्होंने अपनी देखभाल छोड़ दी". मार्लन ब्रांडो पर किताब लिखनेवाले रॉबर्ट टैनिच ने कहा कि 50 के दशक में सिनेमा में क़दम रखने के बाद उन्होंने अपना ज़बरदस्त प्रभाव छोड़ा. टैनिच ने कहा,"उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया क्योंकि वे अभिनय से नफ़रत करते थे और उन्हें इसमें शर्म आती थी. वे ये नहीं मानते थे कि महान फ़िल्म जैसी भी कोई चीज़ हुआ करती है". अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने मार्लन ब्रांडो को रंगमंच और सिनेमा के पर्दे का एक महान सितारा बताया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||