http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 30 जून, 2004 को 00:05 GMT तक के समाचार

'हैरी पॉटर एंड द हाफ़ ब्लड प्रिंस'

जेके रॉलिंग ने हैरी पॉटर सिरीज़ की छठी किताब का नाम घोषित कर दिया है.

ये किताब कही जाएगी- 'हैरी पॉटर एंड द हाफ़ ब्लड प्रिंस'

रॉलिंग ने इस बात की घोषणा अपनी वेबसाइट पर की है. उन्होंने उन लोगों की भी आलोचना की है जो ये अफ़वाह फैला रहे थे कि किताब का शीर्षक 'हैरी पॉटर एंड द पिलर ऑफ़ स्टोरेज' होगा.

वैसे लेखिका ने इस बात का कोई भी संकेत नहीं दिया है कि नन्हे जादूगर के रोमांचक कारनामों की किताब कब आएगी.

इस बारे में ध्यान में रखने वाली बात ये है कि चौथी और पाँचवीं किताब के बीच दो साल का अंतराल था.

पाँचवीं किताब 'द ऑर्डर ऑफ़ फ़ीनिक्स' जून 2003 में बाज़ार में आई थी और बहुत ही जल्दी बिक भी गई थी.

इस किताब का पेपरबैक संस्करण अभी नहीं आया है.

रॉलिंग ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि 'हाफ़ ब्लड प्रिंस' नाम के चरित्र का संबंध हैरी पॉटर या लॉर्ड वॉल्डरमॉर्ट से नहीं होगा.