जाने-माने फ़िल्मकार यश जौहर का शनिवार रात मुंबई के लीलावती में निधन हो गया है. वे 75 साल के थे.
युवा निर्देशक करण जौहर के पिता यश जौहर को सीने में तेज़ दर्द की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में 19 जून को भर्ती कराया गया था.
पिछले कुछ दिनों से उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे रखा गया था.
रविवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें फ़िल्म उद्योग के कई सारे लोग जुटे.
कुछ फ़िल्मकारों ने यश जोहर के सम्मान में रविवार को अपनी शूटिंग रोक दी.
फ़िल्मी जीवन
यश जौहर ने कई सुपरहिट फ़िल्में बनाईं जिनमें कुछ कुछ होता है,कभी ख़ुशी कभी ग़म और कल हो न हो शामिल हैं.
इसके अलावा यश जौहर ने मुक़द्दर का फ़ैसला, अग्निपथ जैसी फ़िल्में भी बनाईं.
यश जौहर ने 1955 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के रूप में की थी.
बाद में उन्होंने एस मुखर्जी, देवानंद और सुनील दत्त के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में भी उन्हें शोहरत मिली.
1980 में उन्होंने अपना बैनर धरम प्रोडक्शन लाँच किया. जिसके तहत उन्होंने दोस्ताना बनाईं. 1984 में उन्होंने दिलीप कुमार को लेकर दुनिया बनाई.
निर्माता के रूप में उन्होंने अपने बेटे करण जौहर को फ़िल्म कुछ कुछ होता है का निर्देशन सौंपा. जो सुपरहिट रही.
बाद में करण जौहर ने कभी ख़ुशी कभी ग़म और कल हो न हो जैसी सुपरहिट फ़िल्में भी बनाईं.
कभी खुशी कभी ग़म का निर्देशन स्वयं करण जौहर ने किया था मगर कल हो ना हो के निर्देशन की ज़िम्मेदारी उन्होंने निखिल आडवाणी को सौंपी थी.