|
महाराष्ट्र में सिनेमाघरों की हड़ताल समाप्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र के लगभग 1,000 सिनेमाघरों में हड़ताल समाप्त हो गई है. पिछले तीन सप्ताह से जारी हड़ताल के बाद सिनेमाघर मालिकों ने कहा है कि राज्य सरकार ने उनकी एक प्रमुख माँग मान ली है. उन्होंने टिकटों पर कर में 10 प्रतिशत की कटौती किए जाने की माँग की थी. मगर उन्होंने कहा कि बुरे हाल से गुज़र रहे सिनेमाघरों में कोई और कारोबार चलाने की उनकी माँग नहीं मानी गई. एक अनुमान के अनुसार इस हड़ताल से सिनेमाघरों को हर दिन लगभग एक करोड़ रूपए का नुक़सान उठाना पड़ा जो सरकार को हुए नुक़सान से दोगुना है. कर महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों राज्य में प्रत्येक टिकट पर 55 प्रतिशत का मनोरंजन कर लगा दिया था. मगर अब ये कर घटकर 45 प्रतिशत रह जाएगा. महाराष्ट्र में सिनेमाघर मालिकों के संगठन का कहना है कि सरकार ने उनकी सारी माँगें नहीं माँगी मगर मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों से कड़ी प्रतियोगिता के कारण उन्हें हड़ताल ख़त्म करने का फ़ैसला करना पड़ा. संगठन ने बताया कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों को मनोरंजन कर नहीं देना पड़ता. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||