|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल जैक्सन की गिरफ़्तारी का वारंट
अमरीका में कैलीफ़ोर्निया की पुलिस ने पॉप गायक माइकल जैक्सन की गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है. उन पर बाल यौनाचार का आरोप है. सांता बार्बरा पुलिस विभाग ने माइकल के ख़िलाफ़ वारंट जारी किए जाने की पुष्टि की है. माइकल जैक्सन इस समय लास वेगास में हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी टिम ग्रैसी ने कहा है कि माइकल के वकील के साथ उनके आत्मसमर्पण के मुद्दे पर बातचीत चल रही है. इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को माइकल जैक्सन के आरामगाह नेवरलैंड पर छापा मारा था. छापेमारी में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने भाग लिया था. पहले भी लगे हैं ऐसे आरोप
माइकल जैक्सन के वकील ने कहा है कि पुलिस एक 12 वर्षीय बच्चे के यौन शोषण के आरोप की पड़ताल कर रही है. माइकल ने आरोपों को ज़ोरदार खंडन किया है. मामले की जाँच की ज़िम्मेदारी उसी अधिकारी पर है जिसने गायक पर लगाए गए ऐसे ही आरोपों की 10 साल पहले जाँच की थी. उस समय भी माइकल ने आरोपों का दोटूक खंडन किया था लेकिन बाद में उन्होंने आरोप लगाने वाले पक्ष के साथ अदालत से बाहर लाखों डॉलर का समझौता किया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||