|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर अब हिंदी में भी
पूरी दुनिया में धूम मचाने वाली हैरी पॉटर श्रंखला की किताब 'फ़िलोसोफ़र्स स्टोन' का अनुवाद हो चुका है और अब जल्दी ही हिंदी में हैरी पॉटर के कारनामों का मज़ा लिया जा सकेगा. 14 नवंबर से जे के रॉलिंग की 870 पन्नों वाली ये किताब भारत में दुकानों पर आ रही है. शुरुआत में इस पुस्तक की 40 हज़ार प्रतियाँ छापी जा रही हैं. भारत में हिंदी में डब हुई हैरी पॉटर फ़िल्म को मिली सफलता को देखते हुए इस पुस्तक का हिंदी अनुवाद करने की योजना बनाई गई है. अनुवादक सुधीर दीक्षित अंग्रेज़ी के प्रोफ़ेसर हैं और कहते हैं, "ये बहुत मुश्किल काम था. भाषा को अच्छी तरह समझने के लिए मुझे जे के रॉलिंग की पहली पुस्तक को 35 बार पढ़ना पड़ा." हैरी पॉटर श्रंखला की पहली पुस्तक भारत में अंग्रेज़ी में छह साल पहले आई थी.
पुस्तक के हिंदी अनुवाद निकाला है भोपाल के प्रकाशक मंजुल प्रकाशन हाउस ने. इस पब्लिशिंग हाउस के कार्यकारी निदेशक विकास रहेजा कहते हैं, "बहुत सारे भारतीय अंग्रेज़ी भाषा में इसका आनंद नहीं उठा सकते. इसलिए हमने इस कमी को पूरा करने की कोशिश की है." भोपाल स्थित मंजुल प्रकाशन हाउस विकास रहेजा ने उम्मीद जताई है कि 165 रुपए की इस किताब की कुछ ही महीने में एक लाख से अधिक प्रतियाँ बिक जाएँगी. हैरी पॉटर पुस्तकों का पहले ही पूरी दुनिया में 60 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||