तो ऐसे जवान बूढ़ा और बूढ़ा जवान दिखता है..

इमेज स्रोत, hype
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
एक ज़माने में एक ही फ़िल्म में कलाकार को डबल रोल देने के लिए उसे नकली मूँछें लगा दी जाती थीं और गंजा दिखाने के लिए बालों पर त्वचा के रंग का पैच लगा दिया जाता था.
वक़्त बदला तो फ़िल्मों में मेकअप की तकनीक भी बदली और मेकअप आज काफ़ी आगे निकल गया है.

इमेज स्रोत, ab corp and yrf
चाहे फ़िल्म 'पा' में अमिताभ बच्चन को एक बीमार बच्चे ऑरो के किरदार में दिखाना हो या 'फ़ैन' में अपने डुप्लीकेट गौरव का किरदार निभाने वाले शाहरुख़ का लुक तैयार करना हो, बॉलीवुड में आजकल समय है 'प्रॉस्थेटिक मेकअप' का.
दरअसल प्रॉस्थेटिक मेकअप चर्चा में तब आया, जब जल्द ही रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘कपूर एंड संस’ में ‘दादू’ बने ऋषि कपूर और ‘फ़ैन’ में ‘गौरव’ बने शाहरुख खान का लुक रिलीज़ हुआ.

इमेज स्रोत, hype
लुक को किरदार में ढालने के लिए प्रॉस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया है.
इस बारे में बॉलीवुड के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत कहते हैं, “यह एक ख़ास क़िस्म की मेकअप तकनीक है, जिसमें पहले कलाकार के चेहरे या शरीर के जिस हिस्से पर मेकअप करना है, हूबहू वैसी ही प्रति प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से बनाते हैं और फिर उस 'डमी' की बाहरी और भीतरी सतह सिलिकॉन से तैयार करते हैं.”
दीपक बताते हैं, "इसके बाद एक ख़ास मिश्रण को दोनों सतहों के बीच भरते हैं, जिससे यह मास्क जैसा हो जाता है और कलाकार के चेहरे से चिपक जाता है."
कभी जुड़वां भाइयों में अंतर दिखाने के लिए एक मूँछ या तिल से फ़र्क दिखाने वाले मेकअप आर्टिस्ट अब कलाकार को किरदार बनाने के लिए पूरे चेहरे का मेकअप ही अलग ढंग से डिज़ाइन करते हैं.

इमेज स्रोत, perry patel
फ़िल्म ‘मैं और चार्ली’ का लुक डिज़ाइन करने वाले मेकअप आर्टिस्ट पेरी पटेल कहते हैं, "दर्शकों को फ़िल्मों या धारावाहिकों में वास्तविकता देखने की चाहत बढ़ गई है. इसके अलावा अब नई–नई तकनीकें आने लगी हैं, जिसे यह बहुत आसान भी हो गया है."
पेरी कहते हैं, “पहले कलाकार मुँह में रंग भरकर घूंसा खाकर, खून बहने की एक्टिंग कर लेते थे. अब दर्शकों को वास्तविकता ही परदे पर देखनी है. ऐसे में प्रॉस्थेटिक तकनीक बहुत कारगर है.”
हालांकि सभी मेकअप आर्टिस्टों की राय है कि मेकअप के अलावा कलाकार को किरदार के लिए वज़न बढ़ाना या घटाना भी पड़ता है.
उदाहरण के लिए फिल्म ‘बधाई हो बधाई’ के लिए अनिल कपूर ने वजन बढ़ाया था और बाक़ी कमी प्रॉस्थेटिक मेकअप ने पूरी कर दी थी.

आगामी फ़िल्म ‘सरबजीत’ के लिए रणदीप हुड्डा ने भी वज़न काफ़ी कम किया और ‘धूम’ के लिए ऋतिक रोशन ने भी वज़न कम किया था.
वैसे मेकअप का नाम आते ही लगता है कि सिर्फ़ लिपस्टिक या फाउंडेशन की बात की जाती रही है, लेकिन दीपक सावंत के मुताबिक़ मेकअप कलाकार के चेहरे को बचाने का भी काम करता है.

इमेज स्रोत, deepak sawant
दीपक कहते हैं, "कैमरे की लाइटें बहुत तीखी होती हैं जिससे चेहरा जलने का ख़तरा रहता है. चेहरे को इनसे बचाने के लिए पहले मेकअप किया जाता था और हर चार घंटे बाद फ्रेश मेकअप किया जाता है."
दीपक बताते हैं कि पहले भी फ़िल्मों में कलाकारों को बुज़ुर्ग दिखाया जाता था पर उसके लिए अलग तकनीक का इस्तेमाल होता था. इसमें पहले टिश्यू पेपर और गोंद की मदद से चेहरे पर झुर्रियां दिखाई जाती थीं.
हालांकि यह तकनीक़ पर्दे पर पकड़ में आ जाती थी लेकिन प्रॉस्थेटिक मेकअप 70 एमएम पर मेकअप को सच के क़रीब ले जाता है और यही कारण है कि बीते दो दशकों में इसका इस्तेमाल काफ़ी बढ़ गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













