सेंसर बोर्ड हमारे पक्ष मेंः सनी लियोनी

इमेज स्रोत, Ayush
- Author, सुप्रिया सोग्ले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
'जिस्म 2' के साथ बॉलीवुड में क़दम रखने वाली भारतीय कनाडाई मूल की चर्चित अभिनेत्री सनी लियोनी मानती हैं कि फ़िल्म मस्तीज़ादे के लिए सेंसर बोर्ड ने उनके पक्ष में काम किया है.
एक साल से बनी सेक्स कॉमेडी फ़िल्म मस्तीज़ादे इस साल तक़रीबन 6 महीने तक सेंसर के पास फंसी रही.
साल 2015 में बन कर तैयार हुई यह फ़िल्म सेंसर बोर्ड से एडल्ट सर्टिफ़िकेट लेने के बाद अब 2016 में जनवरी के महीने में ही नज़र आएगी.

इमेज स्रोत, Everymedia PR
बीबीसी से ख़ास बातचीत में सेंसर पर टिपण्णी करते हुए सनी कहती हैं, "सेंसरशिप भले ही निर्देशक मिलाप ज़वेरी के पक्ष में ना गया हो पर मेरे पक्ष में ज़रूर गया है."
वो कहती हैं, "सेंसर अपना काम ही कर रहा है और क्रिएटिव लोग होने के नाते हमें हमेशा अपने दायरे बढ़ाकर नई चीज़ बनानी चाहिए. क़िस्मत से हम और सेंसर बोर्ड एक अच्छे समझौते पर आ गए."

इमेज स्रोत, Balaji Telefilms
भारत में एडल्ट कॉमेडी फ़िल्मों को लेकर बने एक रूढ़िवादी रवैये पर टिप्पणी करते हुए सनी लियोनी कहती हैं, "भारत रूढ़िवादी नहीं है क्योंकि इस तरह के कंटेंट की डिमांड है. लोग इसका आनंद उठाते हैं क्योंकि ऐसे कंटेंट हास्यपूर्ण होते हैं. कई बार हमारे आसपास ऐसे लोग होते हैं जो हम पर दबाव डालते हैं और हमें ये महसूस करवाते हैं कि हम जो कर रहे हैं वो ग़लत हैं."
सनी लियोनी के लिए 2015 सुखद और दुखद दोनों रहा क्योंकि जहाँ उनकी फ़िल्म 'एक पहेली लीला' ने अच्छा कारोबार किया वहीं दूसरी फ़िल्म 'कुछ कुछ लोचा है' बुरी तरह से फ़्लॉप हो गई.
इसके अलावा साल 2015 में ही मई के महीने में उनपर मुंबई से सटे उपनगर ठाणे में अश्लीलता का केस भी दर्ज हुआ.

इमेज स्रोत, SUNNY LEONE
यह केस एक गृहणी ने अपने बेटे के पास सनी के एडल्ट वीडियो देखकर दर्ज करवाया और फ़िलहाल यह केस कोर्ट में चल रहा है.
सनी ने कहा, "क्योंकि अभी इस मामले में अदालती कारर्वाई चल रही है तो मैं इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कह सकती, लेकिन मैं यह ज़रूर मानती हूँ कि ऐसी घटनाएं आपको बेहद मज़बूत इंसान बनाती हैं."
वैसे निर्देशक मिलाप ज़वेरी की सेक्स कॉमेडी 'मस्तीज़ादे' में सनी डबल रोल में दिखेंगी और इस फ़िल्म में अभिनेता तुषार कपूर और वीर दस भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













