'केआरके को हम अभी से बर्फ़ भेज रहे हैं'

इमेज स्रोत, SPICE
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी आने वाली फ़िल्म बॉम्बे वेलवेट पर कमाल राशिद ख़ान (केआरके) की नकारात्मक टिप्पणी को महत्वहीन बताया है.
फ़िल्म के पहले ट्रेलर के रिलीज़ पर कमाल ने ट्वीट करके कहा था, "फ़िल्म के ट्रेलर में दम नहीं है. ये फ़िल्म अभी से फ़्लॉप है."
कमाल ने कहा था, "अगर बॉम्बे वेलवेट हिट हो गई तो वो ख़ुद को नपुंसक बना लेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो अनुराग को ख़ुद को नपुंसक बनाना होगा."
फ़िल्म के दूसरे ट्रेलर के रिलीज़ के मौक़े पर अनुराग ने कमाल पर टिप्पणी करते हुए कहा, "केआरके को हम अभी से बर्फ़ भेज रहे हैं ताकि ख़ून बहने की स्थिति में वो बच सकें."

इमेज स्रोत, Kamaal R Khan
बॉम्बे वेलवेट में रणबीर कपूर, अनुुष्का शर्मा, करण जौहर, रवीना टंडन और केके मेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
अनुराग ने आगे कहा, "केआरके एक महत्वहीन समीक्षक हैं और उनके बेकार अंगो को म्यूज़ियम में रखना चाहिए दर्शकों को दिखाने के लिए."
बॉम्बे वेलवेट 15 मई को रिलीज़ हो रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












