एबीसीडी 2 का पोस्टर लीक, नाराज़ हुए वरुण

इमेज स्रोत, Other
फ़िल्म 'एबीसीडी' के सीक्वल एबीसीडी2 का पोस्टर आधिकारिक तौर पर अभी जारी भी नहीं हुआ था कि यह ऑनलाइन लीक हो गया.
यह बात फ़िल्म के अभिनेता वरुण धवन नागवार गुज़री और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया.
वरुण ने ट्विटर पर लिखा, "मैंने, श्रद्धा कपूर ने और फ़िल्म से जुड़े बाकी लोगों ने इस फिल्म को बेहतर बनाने में अपनी कमर तोड़ दी. मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि किसी ने फ़िल्म का पोस्टर लीक कर दिया.
3 डी डांस फ़िल्म

इमेज स्रोत, Life OK Official Website
वरुण ने लिखा, "ये फ़िल्म किसी स्टार के बारे में नहीं है. ये फ़िल्म डांस और डांसर के बारे में है. और जो कोई डांस से प्यार करता है कृपया इससे अपना सहयोग दे."
उन्होंने आगे लिखा, "मैंने और श्रद्धा ने बहुत मेहनत की थी, इस पोस्टर को बनाने में. पर मुझे उस व्यक्ति के बारे में यही सिर्फ यही कहना है कि नफ़रत करने वाले नफ़रत ही करेंगे, पर हम आगे ही बढ़ते जाएंगे. निर्देशक रेमो ने अपना सब कुछ इस फ़िल्म पर लगा दिया है. ये पहली 3 डी डांस फ़िल्म है."

इमेज स्रोत, FILM PR
इसके बाद वरुण ने ट्विटर पर ही फ़िल्म का आधिकारिक पोस्टर साझा किया.
'एबीसीडी 2' फ़िल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित डांसर के संघर्ष की कहानी है. इसमें धवन के साथ श्रद्धा कपूर भी दिखेंगी. फ़िल्म 19 जून को रिलीज़ होगी.
अब फ़िल्म का प्रोमो तय समय से दो दिन पहले ही ऑनलाइन जारी किया जाएगा और 22 अप्रैल को यह लाइव हो जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












