शाहरुख़ की शूटिंग के दौरान आग लगी

इमेज स्रोत, AFP
सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों चेंबुर के आरके स्टूडियो में अपने नए टीवी शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?' की शूटिंग कर रहे हैं.
लेकिन बुधवार को स्टूडियो के बाहर आग लग जाने की वजह से शूटिंग रोक दी गई.
अच्छी बात ये थी कि आग भीषण नहीं थी, लेकिन इसके चलते वहां अफरा तफरी मच गई.

अंग्रेजी अख़बार मिड डे के मुताबिक जिस वक्त आग लगी सेट पर करण जौहर, फराह खान, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट जैसे सिलेब्रिटी मौजूद थे.
मिड डे के मुताबिक, "जिस वक्त सेलेब्रिटिज शाहरुख के साथ शूट कर रहे थे, उस वक्त सेट पर अचानक अंधेरा हो गया. उन्हें बताया गया कि बाहर जनरेटर में आग लग गई है."
बाईक्यूला फायर कंट्रोल के एक अधिकारी ने बताया, "हमें शाम करीब 6.48 बजे कॉल आई और हमने मौके पर एक फायर इंजन और एक टैंकर भेज दिया. मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट की वजह से हल्की सी आग लगी थी इसलिए सबसे पहले मेन स्विच बंद कर दिया गया और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








