क्या रणबीर की नहीं है 'रॉय'?

इमेज स्रोत, ROY
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
रणबीर कपूर, जैक़लीन फ़र्नांडिस और अर्जुन रापमाल वाली फ़िल्म रॉय को रणबीर कपूर के नाम से साल की बड़ी फ़िल्म कहकर प्रमोट किया जा रहा था.
लेकिन फ़िल्म को पब्लिसिटी मिल नहीं पा रही है, क्योंकि फ़िल्म के प्रमोशन से रणबीर कपूर बिलकुल नहीं जुड़ रहे हैं.
अब तो कहा ये जाने लगा है कि फ़िल्म दरअसल रणबीर की नहीं बल्कि अर्जुन रामपाल की है.
रणबीर का छोटा रोल?

इमेज स्रोत, ROY
फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञ अमोद मेहरा ने बीबीसी से बात करते हुए 'रॉय' को साल की बड़ी फ़िल्म मानने से ही इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा, "ये फ़िल्म अर्जुन रामपाल की है, रणबीर कपूर की नहीं. और अर्जुन की फ़िल्म को आप बड़ा नहीं कह सकते. रणबीर कपूर की फ़िल्म होगी बांबे वैलवेट."
दरअसल ये निर्माता कंपनी का प्रमोशनल स्ट्टंट था कि उन्होंने इसके ट्रेलर और पोस्टर में रणबीर को दिखाया.
असल में फ़िल्म में रणबीर का छोटा सा रोल है जिसे टाइटल किरदार की तरह दिखाया जा रहा है. फ़िल्म के लीड रोल में अर्जुन रामपाल ही हैं.
'बेहतरीन हैं रणबीर'

इमेज स्रोत, ROY
अर्जुन रामपाल ने रणबीर कपूर के फ़िल्म के प्रमोशन से ना जुड़ने पर तो कुछ भी नहीं कहा लेकिन उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता ज़रूर बताया.
अर्जुन ने कहा, "वो बेहद मंझे हुए कलाकार हैं और उनका फ़िल्म में साथ होना ही काफ़ी है."

इमेज स्रोत, HOTURE
ये दोनों ही अभिनेता साल 2010 में प्रकाश झा की फ़िल्म 'राजनीति' में एक साथ नज़र आए थे और अब ये दूसरा मौका है जब ये दोनों साथ दिखेंगे.
रणबीर के साथ काम करने के अपने तर्जुबे को बयां करते हुए अर्जुन कहते हैं, “ उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. हालांकि उनके साथ मैंने पहले भी काम किया है. उन्होंने इस फ़िल्म में एक वास्तविक मर्द वाली छवि को परदे पर उकेरने की कोशिश की है.”
'रॉय' 13 फ़रवरी को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












