ऋतिक के पास तलाक़ लेने का भी वक़्त नहीं!

ऋतिक रोशन, सुज़ैन रोशन

इमेज स्रोत, Getty

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी पत्नी सुज़ैन से अलग हो चुके हैं.

लेकिन दोनों के बीच अब तक क़ानूनी रूप से तलाक़ नहीं हुआ है, क्योंकि ऋतिक के पास इसके लिए वक़्त ही नहीं है.

मिड डे अख़बार में छपी ख़बर के मुताबिक़ तलाक़ की सुनवाई कोर्ट में 31 अक्टूबर को होनी थी.

लेकिन ऋतिक के वकील ने अर्ज़ी दी कि कोई और तारीख़ दी जाए क्योंकि ऋतिक अभी व्यस्त हैं.

विवाद?

ऋतिक रोशन

ऋतिक के क़रीबी सूत्रों के मुताबिक़ तलाक़ के बाद सुज़ैन को दी जाने वाली रकम को लेकर दोनों के बीच मतभेद हैं जिसे वे कोर्ट से बाहर सुलझाने की प्रक्रिया में हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ सुज़ैन ने ऋतिक रोशन से तलाक़ के एवज़ में चार सौ करोड़ रुपए मांगे थे.

इस साल की शुरुआत में ऋतिक रोशन ने सुज़ैन से अलग होने का ऐलान किया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>