अब आएगा श्रद्धा का आइटम नंबर

इमेज स्रोत, AFP
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने करियर में पहली बार आइटम नंबर करेंगी.
इस मौक़े से श्रद्धा बेहद उत्साहित हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार डीएनए में छपी ख़बर के मुताबिक़ करण जौहर की फ़िल्म 'उंगली' में श्रद्धा का ये आइटम सॉन्ग होगा.
फ़िल्म के निर्देशक रेंसिल डीसिल्वा हैं.
'बसंती' बनेंगी श्रद्धा

इमेज स्रोत, SHRADDHA KAPOOR
अख़बार से बातचीत में श्रद्धा ने कहा, "मुझ पर नाच बसंती नाम का गाना फ़िल्माया जाएगा. फ़िल्म में इसके अलावा मेरा कोई रोल नहीं है. लेकिन इस नए चैलेंज को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं."
इस फ़िल्म में इमरान हाशमी, कंगना रानाउत, रणदीप हुडा और संजय दत्त अहम भूमिकाओं में हैं.
श्रद्धा की लगातार तीन फ़िल्में सुपरहिट साबित हो चुकी हैं.
'आशिक़ी 2', 'एक विलेन' और 'हैदर' की कामयाबी के बाद उनके पास लगातार फ़िल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












