क्या ख़ूब नाचता है ऋतिक: धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, FOX STAR
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेता ऋतिक रोशन को धर्मेंद्र के रूप में एक और प्रशंसक मिल गया है.
बीबीसी से ख़ास बातचीत में धर्मेंद्र ने कहा, "क्या ख़ूब नाचता है ऋतिक. ऐसा लगता है जैसे उसके शरीर में हड्डियां ही नहीं है. लगता है उसे बस लगातार देखते ही रहो."
कबड्डी पर बनी फ़िल्म 'बदलापुर बॉयज़' को प्रमोट करने पहुंचे धर्मेंद्र ने बीबीसी से ख़ास बात करते हुए बॉलीवुड के युवा कलाकारों की जमकर तारीफ़ की.
उन्होंने कहा, "बड़े सुंदर-सुंदर लड़के-लड़कियां आ रहे हैं. फ़िल्में सौ-सौ करोड़ रुपए कमा रही हैं. हमने तो कभी सोचा ही नहीं था कि ऐसा होगा."
'घायल-2'

इस मौक़े पर धर्मेंद्र ने ये भी बताया कि उनके बेटे सनी देओल की सुपरहिट फ़िल्म 'घायल' के सीक्वल 'घायल-2' का निर्देशन ख़ुद सनी देओल करेंगे.
लंबे समय से फ़िल्म की चर्चा हो रही है लेकिन इसकी रिलीज़ होने की तारीख़ के बारे में फ़िलहाल धर्मेंद्र ने कुछ नहीं बताया.
साल 1990 में रिलीज़ हुई 'घायल' के निर्देशक राजकुमार संतोषी थे.
पसंदीदा फ़िल्में

धर्मेंद्र ने कहा, "प्रतिज्ञा, सत्यकाम, अनुपमा और चुपके-चुपके मेरी पसंदीदा फ़िल्में हैं. मुझे बिमल रॉय और ऋषिकेश मुखर्जी की फ़िल्में सबसे ज़्यादा पसंद हैं."
धर्मेंद्र फ़िल्म 'सेकेंड हैंड हसबैंड' में काम कर रहे हैं. जिसमें वो एक दिलफेंक बुज़ुर्ग के किरदार में दिखेंगे.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)












