राजेश खन्ना: बादशाहत से गुमनाम ज़िंदगी तक

राजेश खन्ना

इमेज स्रोत, Junior Mehmood

बॉलीवुड स्टार राजेश खन्ना की 18 जुलाई को दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौक़े पर राजेश खन्ना से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और तस्वीरें हम बीबीसी के पाठकों के लिए लाए हैं.

70 के दशक में अपने सुपरस्टारडम के दौरान एक फ़िल्म के सेट पर शूटिंग के बाद आराम करते राजेश खन्ना.

राजेश खन्ना, मुमताज़

इमेज स्रोत, Junior Mehmood

एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और मुमताज़. राजेश खन्ना और मुमताज़ की जोड़ी ने आपकी कसम, दो रास्ते, दुश्मन, रोटी और सच्चा झूठा जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं.

उनके साथी मनोज कुमार ने बीबीसी से कहा, "राजेश खन्ना की सुपरस्टारडम का काल भले ही छोटा रहा हो लेकिन जितनी अपार लोकप्रियता उन्होंने देखी वैसी शायद ही किसी और सितारे को कभी नसीब हो."

राजेश खन्ना, आगा, ओम प्रकाश

इमेज स्रोत, Junior Mehmood

एक फ़िल्म के सेट पर राजेश खन्ना अपने सह कलाकारों आगा और ओम प्रकाश से हंसी-मज़ाक करते हुए. वैसे राजेश खन्ना के साथ कई फ़िल्मों में बतौर बाल कलाकार काम कर चुके अभिनेता जूनियर महमूद ने बताया, "काका, सेट पर किसी से बात नहीं करते थे. जूनियर कलाकारों और असिस्टेंट्स की तरफ़ तो देखते तक नहीं थे."

राजेश खन्ना, प्रेम चोपड़ा

इमेज स्रोत, Junior Mehmood

प्रेम चोपड़ा राजेश खन्ना के बारे में कहते हैं, "आमतौर पर धारणा है कि राजेश खन्ना घमंडी थे, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता. वो चुपके से लोगों की मदद भी करते थे. हालांकि किसी को पता नहीं चलने देते थे."

राजेश खन्ना, प्रेम चोपड़ा

इमेज स्रोत, Junior Mehmood

हालांकि प्रेम चोपड़ा कहते हैं, "राजेश, बदलते वक़्त के साथ अपने आपको बदल नहीं पाए. जो काम अमिताभ बच्चन ने किया वो राजेश खन्ना नहीं कर पाए. वो अपनी पुरानी सफलता में ही डूबे रहे."

राजेश खन्ना, अनीता आडवाणी

इमेज स्रोत, Anita Advani

अपनी क़रीबी दोस्त अनीता आडवाणी के साथ राजेश खन्ना. अपने जीवन के आख़िरी के कुछ साल राजेश खन्ना ने अपने बंगले आशीर्वाद में अनीता आडवाणी के साथ बिताए.

अनीता ने बीबीसी को बताया, "राजेश खन्ना अपनी ख़ुद की फ़िल्में देखना पसंद नहीं करते थे. जब मैं टीवी पर उनकी फ़िल्म देखती तो वो टीवी बंद करने को कहते. उन्हें घर बिलकुल साफ़-सुथरा पसंद था. कोई भी चीज़ इधर-उधर होती तो वो अपना आपा खो बैठते."

राजेश खन्ना

इमेज स्रोत, Ashvin Thakkar

बरसों से राजेश खन्ना के मैनेजर रहे अश्विन ठक्कर ने हमें उनकी विभिन्न तस्वीरें उपलब्ध कराईं. राजेश खन्ना अपनी बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना के बेहद क़रीब थे.

उनके दामाद अक्षय कुमार के मुताबिक़, राजेश खन्ना के साथ उनके दोस्ताना ताल्लुक थे. राजेश खन्ना के जवानी के दिनों के साथी रज़ा मुराद के मुताबिक़ राजेश खन्ना ने अपनी ज़िंदगी में अनुशासन का पालन नहीं किया. वो काफ़ी शराब पीने लगे थे. इसी वजह से अपार कामयाबी के बाद भी उनकी स्टारडम लंबी नहीं खिंची.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>