आख़िरी बार राजेश खन्ना बड़े पर्दे पर

अपनी मौत के दो साल बाद राजेश खन्ना फिर से बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. 18 जुलाई को उनकी दूसरी पुण्यतिथि है और इस मौक़े पर उनकी आख़िरी फ़िल्म <bold><itemMeta overtyped-headline="'रियासत'"><warn>Unable to resolve XInclude for href="http://www.bbc.co.uk/asset/091488c2-0b8f-11e2-a4f7-3565a79c3f60" xpointer="xmlns(bbc=http://www.bbc.co.uk/content/asset) xpointer(/bbc:*/bbc:itemMeta/*)"</warn></itemMeta></bold> रिलीज़ होगी.
फ़िल्म 2012 में शूट की गई थी लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से तब रिलीज़ नहीं हो पाई. फ़िल्म में STY'राजेश खन्ना को देख' नम हुईं डिंपल और ट्विंकल की आंखें'राजेश खन्ना को देख' नम हुईं डिंपल और ट्विंकल की आंखेंमुंबई के बांद्रा इलाके में राजेश खन्ना की प्रतिमा लगाई गई है. इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां जुटीं. हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की प्रतिमा को देख कर उनकी पत्नी और बेटी हुईं भावुक.2013-08-11T14:12:01+05:302013-08-11T16:00:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने एक अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभाई है.
हालांकि फ़िल्म को प्रमोट करने में राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाडिया और अक्षय कुमार कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
लेकिन काका की क़रीबी दोस्त अनीता आडवाणी ज़रूर इसका प्रचार कर रही हैं.
प्रशंसकों से 'दूर' सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्म 'किक' के प्रचार के लिए STYसलमान ने कहा शाहरुख़ बनें 'बिग बॉस'सलमान ने कहा शाहरुख़ बनें 'बिग बॉस'क्या वजह है कि रिएलिटी शो 'बिग बॉस 8' में सलमान खान अपनी जगह शाहरुख को देना चाहते हैं और कहां शुरु हो रहा है अमिताभ का 'युद्ध'.2014-07-14T12:39:39+05:302014-07-14T13:30:10+05:302014-07-14T13:36:11+05:302014-07-14T13:36:09+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने सिटी टूर का आयडिया छोड़ दिया है. इससे पहले सलमान अपनी हर फ़िल्म के प्रचार के लिए अलग-अलग शहर जाते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.
सलमान ख़ान का कहना है कि उनके प्रमोशन के दौरान प्रशंसकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती है और कई बार भगदड़ भी मच जाती है जिससे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ता है. वो ऐसी स्थिति बनते नहीं देखना चाहते.
'किक', 25 जुलाई को रिलीज़ हो रही है.
मैं घमंडी नहीं: कृति सैनॉन

इमेज स्रोत, Heropanti
टाइगर श्रॉफ़ के साथ फ़िल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली STYबिकिनी में अच्छी नहीं लगूंगी: कृति सैननबिकिनी में अच्छी नहीं लगूंगी: कृति सैननटाइगर श्रॉफ़ के साथ फ़िल्म 'हीरोपंती' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री कृति सैनन मानती हैं कि वह बिकिनी में अच्छी नहीं लगेंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे वह इंजीनियरिंग के बाद ग्लैमर जगत में आ गईं. 2014-05-12T17:28:52+05:302014-05-14T08:57:12+05:30PUBLISHEDhitopcat2 पर घमंडी होने के आरोप लगातार लग रहे हैं.
तमाम मीडिया इवेंट्स में उनके कथित नख़रों पर पत्रकारों ने आपत्ति जताई है.
इस पर कृति का कहना है, "मैं बॉलीवुड में सिर्फ़ एक फ़िल्म पुरानी हूं. मेरे पास घमंडी होने की कोई वजह ही नहीं है. हो सकता है कभी व्यस्तता की वजह से मैं मीडिया को टाइम ना दे पाई हूं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं घमंडी ही हूं."
कृति इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में काम कर रही हैं.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












