आरुषि हत्याकांड पर गुलज़ार की बेटी की फ़िल्म !

इमेज स्रोत, Fiza Jha
नोएडा के चर्चित आरुषि हत्याकांड पर मशहूर शायर और लेखक गुलज़ार की बेटी मेघना गुलज़ार फ़िल्म बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं.
फ़िल्म का नाम होगा 'तलवार', जो आरुषि का उपनाम भी है. इस नाम को गुलज़ार ने सुझाया.
फ़िल्म में गुलज़ार की पसंदीदा अभिनेत्री तब्बू हैं और साथ ही इरफ़ान भी हैं.
STYगुलज़ार-राखी के तलाक़ पर बोस्की का इंटरव्यूगुलज़ार-राखी के तलाक पर बोस्की का इंटरव्यूदादा साहब फालके सम्मान से नवाज़े गए गुलज़ार की बेटी मेघना गुलज़ार क्या कहती हैं अपने पिता के बारे में? उन्होंने बताया बीबीसी से एक ख़ास मुलाक़ात में. 2014-04-22T16:58:09+05:302014-05-02T20:00:31+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने इस फ़िल्म पर फ़िलहाल किसी से बात नहीं की है लेकिन इरफ़ान ने एक अख़बार से बातचीत में पुष्टि की है कि तलवार पर काम शुरू हो चुका है.
हॉलीवुड जाने की तैयारी में ऋतिक?

इमेज स्रोत, AFP
इस बात की संभावना है कि अभिनेता STY"ये पीकर एक्टिंग सीख जाओगे": शाहरुख़"ये पीकर एक्टिंग सीख जाओगे": शाहरुख़ऋतिक रोशन ने करण जौहर की बर्थ डे पार्टी में किंग ख़ान से वो कौन सी चीज़ मांग ली जिसमें छिपा था शाहरुख़ की एक्टिंग का राज़. और सनी लियॉनी कैसे बनेंगी 'साड़ी वाली लड़की' पढ़िए मुंबई डायरी में.2014-05-27T11:22:46+05:302014-05-27T13:43:00+05:302014-05-27T13:43:00+05:302014-05-27T13:43:00+05:30PUBLISHEDhitopcat2 हॉलीवुड जाने की तैयारी कर चुके हैं. मशहूर हॉलीवुड निर्देशक रॉब कोहेन पिछले कुछ दिनों में कई बार भारत आ चुके हैं और वो ऋतिक रोशन से मिल भी चुके हैं.
मुंबई के एक रेस्त्रां में उन्होंने ऋतिक के साथ डिनर भी किया.
'फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस' और 'ट्रिपल एक्स' जैसी फ़िल्में बना चुके रॉब को अपनी अगली फ़िल्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश है और ख़बरों के मुताबिक़ ऋतिक रोशन को वो इस रोल के लिए ले सकते हैं.
दुबली हुईं प्रियंका

इमेज स्रोत, AFP
अपनी आने वाली फ़िल्म 'दिल धड़कने दो' के लिए STYख़ुद पर बन रही 'शर्मनाक' फ़िल्म से नाराज़ प्रियंका ख़ुद पर बन रही 'शर्मनाक' फ़िल्म से नाराज़ प्रियंका प्रियंका चोपड़ा अपने पर बन रही एक फ़िल्म की योजना से बेहद नाराज़ हैं. ये फ़िल्म उनके कथित पूर्व प्रेमी असीम मर्चेंट बना रहे हैं. 2014-05-06T15:46:21+05:302014-05-07T18:51:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को निर्देशक ज़ोया अख़्तर ने वज़न कम करने के लिए कहा और प्रियंका ने 20 दिनों में अपना वज़न सात किलो कम कर भी लिया.
इस फ़िल्म में प्रियंका एक कारोबारी महिला का रोल निभा रही हैं.
दरअसल प्रियंका, बॉक्सर मेरी कॉम के जीवन पर बन रही बायोपिक में उनका रोल निभा रही हैं और इसके लिए उन्होंने काफ़ी मेहनत की और मांसपेशियां बनाईं.
लेकिन ज़ोया की फ़िल्म के लिए उन्हें बिलकुल दुबली-पतली लगना था, इस वजह से उन्हें वज़न कम करने की हिदायत दी गई.
(बीबीसी हिन्दी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












