क्या जादू चलेगा 'रामलीला' का?

संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' की चर्चा आजकल काफी हो रही है. फ़िल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका है.
फ़िल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसे तक़रीबन 60 लाख लोग देख चुके हैं.
फ़िल्म 15 नवंबर को रिलीज़ होगी.

ये पहला मौका है जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ में काम कर रहे हैं. रणवीर की पिछली फ़िल्म 'लुटेरा' सोनाक्षी सिन्हा के साथ थी, लेकिन वो बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप हो गई थी.
दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफ़ी पसंद किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन और निर्देशक फ़राह ख़ान ने फ़िल्म के प्रोमो की और रणवीर-दीपिका की 'केमिस्ट्री' की काफ़ी तारीफ़ की है.

दीपिका पादुकोण, पहली बार निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हैं. ये साल बॉक्स ऑफ़िस के लिहाज़ से उनके लिए बेहतरीन साबित हो रहा है.
रणबीर कपूर के साथ उनकी फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिर शाहरुख़ ख़ान के साथ उनकी फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई.

संजय लीला भंसाली के लिए ये फ़िल्म बेहद अहम है क्योंकि बतौर निर्देशक उनकी पिछली दो फ़िल्में फ़्लॉप हो गई थीं. 2007 में उन्होंने 'साँवरिया' बनाई थी और 2010 में ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय बच्चन की मुख्य भूमिका वाली 'ग़ुज़ारिश' रिलीज़ हुई थी लेकिन दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चल पाई थीं.

फ़िल्म में रणवीर सिंह के किरदार का नाम 'राम' है जबकि दीपिका पादुकोण के किरदार का नाम 'लीला' है.
ख़बरों के मुताबिक़ संजय लीला भंसाली की ये फ़िल्म उनकी मां लीला भंसाली को ट्रिब्यूट है क्योंकि वो अपनी मां के बेहद नज़दीक हैं. फ़िल्म शेक्सपियर के 'रोमियो एंड जूलियट' पर आधारित है. निर्देशन के अलावा संजय लीला भंसाली ने फ़िल्म का संगीत भी तैयार किया है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












