क्या पापा ऋषि कपूर की बात मानेंगे रणबीर?

साल 1951 में रिलीज़ हुई थी राज कपूर की क्लासिक <link type="page"><caption> 'आवारा'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/11/121119_shahrukh_russia_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>. एक बाप और बेटे के संघर्ष की कहानी.
पिता का रोल किया था असल ज़िंदगी में <link type="page"><caption> राज कपूर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130504_india_cinema_best_couples_aa.shtml" platform="highweb"/></link> के पिता पृथ्वीराज कपूर ने और पुत्र बने थे ख़ुद राज कपूर.
फिल्म काफी सराही गई और राज कपूर फिल्म इंडस्ट्री में एक स्थापित नाम बन गए.
अब सालों बाद इसके रीमेक की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने कथित तौर पर इसके रीमेक में दिलचस्पी दिखाई है.
दरअसल ऋषि कपूर अपने बेटे <link type="page"><caption> रणबीर कपूर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130517_ranbeer_kapoor_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> के साथ अभिनव कश्यप की फिल्म 'बेशरम' में काम कर रहे हैं.

मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक ऋषि कपूर ने कहा है कि 'बेशरम' में अपने बेटे के साथ काम करना उनके लिए एक तरह से तैयारी थी कुछ बड़ा करने की. अब 'आवारा' का रीमेक बनाना उनके दिमाग़ में है.
आरके बैनर
इसे वो दिवंगत राज कपूर द्वारा स्थापित किए गए आर के बैनर के तले बनाना चाहते हैं.
लेकिन दिलचस्प बात तो ये है कि ऋषि कपूर के बेटे <link type="page"><caption> रणबीर कपूर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130506_ayanmukherji_yejawanihaideewani_ks.shtml" platform="highweb"/></link> इसे लेकर ख़ास उत्साहित नहीं है.
जब उनसे 'आवारा' के रीमेक प्लान पर पूछा गया तो वो बोले, "पहली बात तो ये है कि पापा ने कभी इस बारे में मुझसे चर्चा नहीं की. और दूसरी बात ये कि कपूर ख़ानदान का होने के नाते से नहीं बल्कि बतौर एक्टर मुझे लगता है कि आवारा का रीमेक बनाना मुमकिन नहीं है."
उन्होंने कहा, "राज जी, पृथ्वीराज जी, नरगिस जी, संगीतकार शंकर-जयकिशन जी, ये वो सारे लोग हैं जिनकी वजह से आवारा बन सकी. मुझे नहीं लगता कि इनके बिना हम इसे बना सकते हैं. हमारी औकात नहीं कि हम इस फिल्म को टच कर सकें."
'बेशरम' ऐसी पहली फिल्म होगी जिसमें रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर के साथ काम कर रहे हैं.
साथ में इसमें रणबीर की मां नीतू सिंह कपूर भी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पेज</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आकर अपनी राय रख सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर हमें फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












