जब वीना मलिक को मिले 137 चुंबन!

पाकिस्तानी कलाकार वीना मलिक एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई जब उनके जन्मदिन के मौके पर एक मिनट में उन्हें हाथ पर 137 चुंबन दिए गए.
वीना ने उम्मीद जताई है कि इसके साथ ही हाथ पर सर्वाधिक चुंबन मिलने का गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर पाएंगी.
दरअसल,वीना की बॉलीवुड फिल्म 'द सिटी दैट नैवर स्लिप्स' के हीरो की तलाश के लिए एक प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें चुने गए 41 प्रतिभागियों ने इस काम को अंजाम दिया.
बीबीसी से बातचीत में वीना ने कहा "बहुत सारे ऐसी चीज़ें हैं जिसमें मैंने रिकॉर्ड बनाए हैं. शायद <link type="page"> <caption> मैं पाकिस्तानी की पहली ख़ातून थी</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/08/120802_veena_malik_playboy_vv.shtml" platform="highweb"/> </link> जिसने पहली बार ट्विटर पर दुनिया भर में ट्रेंड किया था. इससे पहले रिएलटी शो 'वीना का स्वयंवर' में भाग लेने के लिए 75000 अर्जियां आई थी."
सलमान खान का रिकॉर्ड
फिलहाल एक मिनट में हाथ पर <link type="page"> <caption> सर्वाधिक चुंबन मिलने का गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड भारतीय अभिनेता सलमान खान</caption> <url href="http://www.guinnessworldrecords.in/world-records/8000/most-kisses-received-on-the-hand-in-one-minute" platform="highweb"/> </link> के नाम है जिन्हें बच्चों ने 108 बार चूमा था.
वीना का कहना है "मैं तो सलमान खान से बहुत आगे निकल चुकी हूं,मुझे 137 किस मिले हैं. वैसे हमारी फिल्म "द सिटी दैट नैवर स्लीप्स की टीम ने ये तय किया है कि हम 20 विश्व रिकॉर्ड टोड़ने की कोशिश करेंगे और ये उन्हीं में से एक था."
जहां तक फिल्मों में किस करने का सवाल है तो वीना ने साफ किया कि स्क्रीन पर किस करना आसान नहीं है, हालांकि आजकल की फिल्मों की स्क्रिप्ट में किस और बिकनी काफी ज़रुरी हो गए हैं और बतौर अभिनेता वो इन सब चीज़ों के लिए खुद को तैयार कर रही हैं जो थोड़ा मुश्किल है.
अपने पसंदीदा हीरो की बात पर वीना ने कहा "स्क्रीन पर मैं किसी हीरो को किस करने की इच्छा नहीं रखती लेकिन सलमान खान मुझे बेहद पसंद हैं और क्योंकि वो खुद फिल्मों में किस नहीं करते तो मैं चाहूं तो भी उन्हें चूम नहीं सकती."
वीना की आने वाली फिल्मों में तेलुगू फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' है जो स्लिक स्मिता के जीवन पर आधारित है. हालांकि ये फिल्म 2011 में आई विद्या बालन की फिल्म का आधिकारिक रिमेक नहीं है.












