जब महिमा चौधरी के चेहरे से निकाले गए थे 67 कांच के टुकड़े

महिला चौधरी

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

फ़िल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अदाकारा महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

हाल ही में उनका एक वीडियो बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. इस वीडियो में महिमा चौधरी बता रही हैं कि किस तरह अनुपम खेर ने उनसे एक प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया था जिसके बाद उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में उन्हें बताया.

साढ़े सात मिनट के इस वीडियो में महिमा बात करते हुए काफ़ी भावुक नज़र आती हैं. अपने सोशल पोस्ट में अनुपम खेर ने उन्हें कैंसर से लड़ने वाली 'हीरो' बताया है.

वीडियो कैप्शन, सोनाली बेंद्रेः कैंसर को मात देकर दोबारा एक्टिंग में लौटीं

'महिलाओं को प्रेरणा देंगी महिमा'

अनुपम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैंने एक महीने पहले अपनी 525वीं फ़िल्म 'द सिग्नेचर' में एक भूमिका के लिए महिमा चौधरी को अमेरिका से फ़ोन किया था."

"हमारी अच्छी बातचीत हो रही थी और तभी उन्होंने मुझे बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका जीवन जीने का तरीक़ा और उनका एटीट्यूड दुनियाभर में कई महिलाओं को नई प्रेरणा दे सकता है."

महिमा चौधरी

इमेज स्रोत, Getty Images

1990 में मिस इंडिया का ताज जीता

'परदेस' फ़िल्म में गंगा की भूमिका निभाने वाली मासूम-सी लड़की यानी महिमा चौधरी का चेहरा भूलना आसान नहीं है. उनका जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग में हुआ. अपनी हाई-स्कूल तक की पढ़ाई उन्होंने डाउन हिल स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई दार्जलिंग के लोरेटो कॉलेज से पूरी की.

1990 में वे पढ़ाई छोड़कर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर शुरू किया. शुरुआत में, कुछ समय के लिए उन्होंने एक मॉडल के रूप में भी काम किया और कई मॉडलिंग असाइनमेंट पूरे किए. महिमा चौधरी को पहली बार पेप्सी के विज्ञापन में ऐश्वर्या राय के साथ देखा गया था. इसी दौरान वह 1990 में मिस इंडिया की विनर भी बनीं.

सुभाष घई ने दिया बड़ा ब्रेक

अपने करियर के शुरुआत में उन्होंने कुछ चैनलों में वीडियो जॉकी के रूप में काम किया करती थीं.

यहीं जानेमाने निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने उन्हें पहली बार देखा था. उन्हें दखने के बाद घई ने अपनी एक बड़ी फ़िल्म में हीरोइन के रूप में उन्हें साइन करने के बारे में सोच लिया था.

सुभाष घई ने उन्हें 1997 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'परदेस' में बहुत बड़ा ब्रेक दिया. इस फ़िल्म से महिमा चौधरी का एक्टिंग करियर शुरू हुआ. इस फ़िल्म में उनके साथ रोमांस करते दिखे बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान. इस फ़िल्म के गाने आज भी गुनगुनाये जाते हैं.

वीडियो कैप्शन, ड्रीम गर्ल्स: ''बॉलीवुड में महिलाओं के साथ ज़्यादा सख़्ती''

कई बॉलीवुड फ़िल्मों में की एक्टिंग

फ़िल्म 'परदेस' के लिए उन्हें फ़िल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार के अवार्ड से भी नवाज़ा गया था.

उसके बाद वे फ़िल्म 'दाग- द फ़ायर' में डबल रोल में नजर आईं. इस फ़िल्म के बाद उन्होंने कई और चैलेंजिंग किरदार निभाए.

'लज्जा' में वह एक दमदार किरदार में नजर आईं, जो दहेज़ प्रथा के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हुए शादी के मंडप में अपनी शादी तोड़ देती है. इस भूमिका के लिए उन्हें काफी सराहा गया था.

इसके बाद वह 'ये तेरा घर, ये मेरा घर', 'ओम जय जगदीश', 'दिल है तुम्हारा', 'धड़कन', 'कुरुक्षेत्र', 'बाग़बान' जैसी फ़िल्मों में नजर आईं. महिमा आख़िरी बार 2016 में बंगाली क्राइम थ्रिलर 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं.

टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस पर आया दिल

महिमा ने अपनी पहली फ़िल्म 'परदेस' से लोगों का दिल तो जीता ही, लेकिन उनका दिल जीता भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने.

महिमा और खिलाड़ी लिएंडर पेस एक दूसरे को डेट करने लगे. मीडिया में दोनों के खूब चर्चे भी हुए लेकिन लिएंडर पेस के अभिनेत्री रिया पिल्लई के साथ ज्यादा क़रीब जाने से महिमा को दिक्कत महसूस होनी शुरू हो गई. जल्द ही लिएंडर पेस और महिमा चौधरी का रिश्ता टूट गया.

महिमा चौधरी

इमेज स्रोत, Getty Images

महिमा चौधरी की शादी

महिमा ने साल 2006 में आर्किटेक्ट व्यवसायी बॉबी मुखर्जी से शादी की. उनकी शादी से एक बेटी है जिसका नाम एरियाना है.

2013 में महिमा, बॉबी मुखर्जी से अलग हो गईं. उनकी शादी 2011 तक सामान्य थी पर बाद में मीडिया में इस तकह की ख़बरें आईं कि आपस में चल रहे मतभेदों के कारण दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.

महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बॉबी के साथ कई चीजों को लेकर अक्सर उनकी बहस हो जाती थी. उस शादी में वो खुश नहीं थीं.

महिमा ने ये भी कहा था कि मुश्किल दिनों में उनके पति ने उनका साथ नहीं दिया था. महिमा अब अपनी बेटी एरियाना के साथ ही जिंदगी बिता रही हैं. तलाक़ के बाद महिमा ने बॉलीवुड में कमबैक करने की भी कोशिश की थी, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाईं.

एक हादसा जिसकी वजह से बर्बाद हुआ करियर

महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक कार ऐक्सिडेंट ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया था.

उन दिनों महिमा जानेमाने निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा के साथ अजय देवगन और काजोल की 1999 में आई होम प्रोडक्शन फिल्म 'दिल क्या करे' में काम कर रहीं थी. उस दौरान वह बेंगलुरु में थीं.

एक दिन जब वह शूट पर जा रही थीं, एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़बर्दस्त थी कि कार के शीशे टूटकर उनके चहरे में धंस गए. उस वक्त महिमा की हालत ऐसी थी कि शायद वो ना बच सके.

वीडियो कैप्शन, गली बॉय के एमसी शेर से दिलचस्प बातचीत

चहरे से निकाले गए 67 कांच के टुकड़े

महिमा ने एक इंटरव्यू में अपने एक्सीडेंट का ज़िक्र करते हुए बताया कि इसके बाद वो किसी तरह अस्पताल पहुंच पाईं क्योंकि कोई उन्हें अस्पताल नहीं ले जा रहा था.

अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी मां और अजय देवगन उनसे मिलने आए.

एक्सीडेंट के बाद जब उन्होंने पहली बार आईने में अपना चेहरा देखा, तो उनके होश उड़ गए. उनके पूरे चहरे पर सिर्फ टांके नजर आ रहे थे. डॉक्टर ने उनकी सर्जरी कर कांच के 67 टुकड़े उनके चेहरे से निकाले थे.

लंबे समय तक अंधेरे में रहना पड़ा

महिमा को इस हादसे के बाद खुद पर बहुत ध्यान देना पड़ा. उन्हें सूरज की रोशनी में आने की मनाही थी, उनका कमरे में हमेशा अंधेरा रहता था.

ऐसा इसलिए क्योंकि उनके चेहरे पर कोई निशान न रहे इसके लिए उन्हें रोशनी (जिसमें यूवी किरणें होती हैं) या किसी भी तरह की लाइट से दूर रहना था. यहां तक की वह खुद के चेहरे को कई दिनों तक नहीं देखती थीं.

वीडियो कैप्शन, कैंसर का इलाज

फ़िल्मों से दूरी

इस घटना की वजह से महिमा को फ़िल्मों से दूर रहना पड़ा. जिस वक्त उनके साथ ये हादसा हुआ तब महिमा के पास बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में थीं.

उनका चेहरा बिगड़ जाने के कारण सभी ने अपने कदम पीछे कर लिए थे और हीरोइन के तौर पर दूसरी कलाकारों को साइन कर लिया था.

महिमा बताती हैं कि हादसे के बाद से लेकर आख़िर तक अजय देवगन ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा था. वो उनसे मिलने आते रहते. उन्होंने अपनी एक फ़िल्म में भी उन्हें बतौर गेस्ट काम दिया था.

लेकिन उसके बाद महिमा ने हमेशा के लिए फ़िल्मों से दूरी बना ली.

अब महिमा चौधरी की ज़िंदगी में एक और बड़ी मुसीबत आ गई है, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. लेकिन महिमा को यकीन है कि वो इस मुश्किल से भी लड़कर बाहर निकलेंगी और फिर से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाएंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)