कान में सोनम-दीपिका का जलवा

सोनम कपूर

इमेज स्रोत, Getty Images

कान फ़िल्म समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर भी रेड कारपेट पर नज़र आईं.

सोनम कपूर

इमेज स्रोत, Getty Images

सोनम कपूर ने कान फ़िल्म समारोह से पहले कहा था कि वे इस समारोह के लिए बहुत ज़्यादा तैयार नहीं कर रही हैं, लेकिन जब वो समारोह के रेड कारपेट पर नज़र आईं तो लगा कि वो पूरी तैयारी के साथ शिरकत करने पहुंची हैं.

दीपिका पादुकोणे

इमेज स्रोत, Getty Images

सोनम से पहले चर्चा दीपिका पादुकोण की हो रही थी. हालांकि इस साल भी कान में सबसे पहले दिखने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ही थीं. ज़ाहिर है कि तीनों अभिनेत्रियों के बीच तुलना भी हो रही है, लेकिन दीपिका के मुताबिक ऐसी तुलना ठीक नहीं है.

दीपिका पादुकोणे

इमेज स्रोत, Getty Images

दीपिका पादुकोण ने फ्रांसीसी मीडिया से बातचीत में कहा- हम लोग यहां मज़बूत महिला के तौर पर आए हैं और ये हमारी व्यक्तिगत उपलब्धियां है. मुझे लगता है कि अनावश्यक तुलना होती है और ये नहीं होनी चाहिए.

दीपिका पादुकोणे

इमेज स्रोत, Getty Images

दीपिका ने ये भी कहा कि कान फ़िल्म समारोह का मतलब केवल रेड कारपेट पर चलना भर नहीं है, यहां बेहतरीन फ़िल्में देखने को मिलती हैं और नई प्रतिभाओं से मिलने का मौका भी मिलता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)