कान में सोनम-दीपिका का जलवा

इमेज स्रोत, Getty Images
कान फ़िल्म समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर भी रेड कारपेट पर नज़र आईं.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोनम कपूर ने कान फ़िल्म समारोह से पहले कहा था कि वे इस समारोह के लिए बहुत ज़्यादा तैयार नहीं कर रही हैं, लेकिन जब वो समारोह के रेड कारपेट पर नज़र आईं तो लगा कि वो पूरी तैयारी के साथ शिरकत करने पहुंची हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोनम से पहले चर्चा दीपिका पादुकोण की हो रही थी. हालांकि इस साल भी कान में सबसे पहले दिखने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ही थीं. ज़ाहिर है कि तीनों अभिनेत्रियों के बीच तुलना भी हो रही है, लेकिन दीपिका के मुताबिक ऐसी तुलना ठीक नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दीपिका पादुकोण ने फ्रांसीसी मीडिया से बातचीत में कहा- हम लोग यहां मज़बूत महिला के तौर पर आए हैं और ये हमारी व्यक्तिगत उपलब्धियां है. मुझे लगता है कि अनावश्यक तुलना होती है और ये नहीं होनी चाहिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
दीपिका ने ये भी कहा कि कान फ़िल्म समारोह का मतलब केवल रेड कारपेट पर चलना भर नहीं है, यहां बेहतरीन फ़िल्में देखने को मिलती हैं और नई प्रतिभाओं से मिलने का मौका भी मिलता है.








