You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
12 साल से वज़न घटाने में लगी थीं परिणीति
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
'लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल' और 'इश्क़ज़ादे' जैसी फ़िल्मों से दमदार शुरुआत करने वाली परिणीति चोपड़ा ने 2014 में 'किल दिल' फ़िल्म के बाद एक ब्रेक लिया और अपनी कायापलट कर लौटीं.
परिणीति ने कहा कि ये कायापलट सिर्फ़ अभिनेत्री होने के दबाव में नहीं किया गया है.
बीबीसी से रूबरू हुई परिणीति चोपड़ा ने कहा, "बतौर अभिनेत्री आप पर दबाव होता है कि आप बड़े पर्दे पर अच्छा दिखें, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कारण स्वास्थ्य था."
परिणीति ने अपने 12 साल से वज़न घटाने के प्रयास के बारे में कहा, "मैं क़रीब 12 साल से वज़न घटाने की कोशिश कर रही हूँ और उसी दौरान 22-23 की उम्र में मैं अभिनेत्री बन गई. वज़न की वजह से मेरे स्वास्थ पर असर पड़ रहा था इसलिए मुझे 10 महीने का ब्रेक लेना पड़ा और उस दौरान मैंने वज़न घटाया. पर केवल ये कहना कि पर्दे पर अच्छा दिखने के लिए मैंने वज़न घटाया, ये ग़लत है."
परिणीति को गर्व है कि फ़िल्म इंडस्ट्री ने उनपर ऐसा दबाव डाला कि वो अपने वज़न पर काबू कर पाईं और अब उनमें अधिक घंटो तक काम करने की क्षमता बढ़ गई है. वो चाहती है कि इस तरह का दबाव आम लोगों पर भी बना रहे ताकि वो स्वस्थ रहें.
परिणीति ने दावा किया कि उन्हें इंडस्ट्री के दूसरे अभिनेताओं से अधिक देश के बारे में जानकारी है क्योंकि वो निरंतर पढ़ती रहती है और अपने आप को शिक्षित करती रहती है.
परिणीति ने माना कि अभिनेताओं के मन में भय है कि वो क्या कर रहे है? क्या बोल रहे है? और उसे कैसे पेश किया जा रहा है क्योंकि अभिनेताओं की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है जिससे उन्हें बुरी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ता है इसलिए बेहतर होगा कि वो टिप्पणी ना करें.
चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा से प्रेरित परिणीति चोपड़ा अब प्रियंका के साथ एक फ़िल्म में काम करना चाहती और उन्हें अच्छे स्क्रिप्ट का इंतज़ार है.
अभिनेत्री से गायिका बनी परिणीति चोपड़ा अपनी आगामी फ़िल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' में गाना गाती नज़र आएँगी. यशराज बैनर के तले बनी इस फ़िल्म में आयुष्मान खुराना अहम भूमिका में दिखेंगे. फ़िल्म 12 मई को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)