http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 04 फ़रवरी, 2009 को 18:32 GMT तक के समाचार

मुकेश ने लक्ष्मी मित्तल को पीछे छोड़ा

प्रतिष्ठित आर्थिक पत्रिका फोर्ब्स के ताज़ा अंक में दुनिया भर के सबसे धनी 10 मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की जो सूची तैयार की है, उसमें अंबानी बंधु पहले के मुक़ाबले ऊपर आ गए हैं.

इस सूची में मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं और छोटे भाई भी कोई ख़ास पीछे नहीं हैं और वो छठे स्थान पर हैं.

कहा जा रहा है कि ये स्थिति तब है, जब दोनों भाइयों की संपत्ति मंदी के कारण लगभग 13 अरब डॉलर कम हो चुकी है.

अमरीका जाने माने निवेशक वारेन बफ़ेट दुनिया के सबसे अमीर सीईओ की इस सूची में सबसे ऊपर हैं.

दूसरे स्थान पर सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के प्रमुख लॉरेंस एलिसन हैं.

मंदी के इस दौर ने 'स्टील किंग' लक्ष्मी मित्तल को सबसे अमीर भारतीयों की सूची में चौथे नंबर पर ला दिया है जबकि पिछली बार वो दूसरे स्थान पर थे.

इस सूची में अब भारती एयरटेल के सुनील मित्तल भी आ गए हैं. उन्होंने नंबर नौ पर कब्ज़ा जमाया है.

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस बार पहले दस की सूची से बाहर हो गए हैं. पिछली बार वो नौंवे स्थान पर थे.

दिलचस्प तथ्य ये है कि पिछले साल की सूची में भी चार भारतीय थे और इस बार भी इसमें चार भारतीय हैं.