BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 25 जनवरी, 2009 को 13:45 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
कोरस में हज़ारों नौकरियाँ जाएँगी
 
कोरस
कोरस टाटा स्टील की सहायक कंपनी है
बीबीसी को ये जानकारी मिली है कि स्टील बनाने वाली कंपनी कोरस 3500 नौकरियों में कटौती करने जा रही है. इनमें से 2000 से ज़्यादा नौकरियाँ सिर्फ़ ब्रिटेन में जाएँगी.

कोरस का कहना है कि वह अफ़वाहों और अटकलों पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहती लेकिन अन्य स्टील बनाने वाली कंपनियों की तरह कोरस भी मांग की कमी से जूझ रही है.

बीबीसी न्यूज़ के बिज़नेस संपादक रॉबर्ट पेटसन का कहना है कि इस बारे में औपचारिक घोषणा सोमवार सुबह भी हो सकती है.

टाटा स्टील की सहायक कंपनी कोरस के दुनियाभर में 42000 कर्मचारी हैं लेकिन इनमें से 24 हज़ार सिर्फ़ ब्रिटेन में हैं.

ब्रितानी अख़बार द संडे टाइम्स के मुताबिक़ कोरस ब्रिटेन स्थित अपने किसी प्लांट को बंद करने की योजना नहीं बना रही है.

पिछले साल के उच्चतम स्तर के मुक़ाबले स्टील की अंतरराष्ट्रीय मांग में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस कारण कोरस को भी एक तिहाई कम ऑर्डर मिले हैं.

पिछले सितंबर के मुक़ाबले स्टील की क़ीमतों में भी 50 फ़ीसदी की गिरावट आई है. कोरस ने ख़र्चों में कमी करने के लिए पहले ही कई क़दमों की घोषणा की है.

जगुआर में भी कटौती?

ब्रितानी अख़बार द संडे टाइम्स ने भी दावा किया है कि कोरस में 3500 कर्मचारियों की छँटनी के साथ-साथ जगुआर में भी 1500 लोगों की नौकरी जा सकती है.

जगुआर लैंड रोवर में भी कटौती होने की आशंका

अख़बार के मुताबिक़ आने वाले समय में जगुआर लैंड रोवर इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है.

टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील ने वर्ष 2007 में एंग्लो-डच स्टील कंपनी कोरस को क़रीब 12 अरब डॉलर में ख़रीदा था.

जबकि टाटा की ही एक अन्य कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले साल दो अरब डॉलर से भी ज़्यादा राशि में जगुआर लैंड रोवर को ख़रीदा था. टाटा मोटर्स ने यह सौदा अमरीकी कार कंपनी फ़ोर्ड से किया था.

आर्थिक मंदी का बड़ा असर दुनिया की कार बनाने वाली कंपनियों पर भी पड़ा है. अख़बार के मुताबिक़ ब्रितानी सरकार अगले कुछ दिनों में कार उद्योग के लिए सहायता की घोषणा कर सकती है.

लेकिन इन सबके बीच कोरस और जगुआर में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की नौकरियाँ जा सकती हैं

अमरीका ने भी दिसंबर में कार बनाने वाली कंपनियों को अल्पकालिक वित्तीय सहायता दी थी.

अमरीका की कार बनाने वाली कंपनियाँ क्राइसलर, फ़ोर्ड और जीएम ने बार-बार ये चेतावनी दी थी कि अगर सरकार कार इंडस्ट्री की सहायता के लिए आगे नहीं आती है तो लाखों की संख्या में नौकरियाँ जा सकती हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>