|
कोरस में हज़ारों नौकरियाँ जाएँगी
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी को ये जानकारी मिली है कि स्टील बनाने वाली कंपनी कोरस 3500 नौकरियों में कटौती करने जा रही है. इनमें से 2000 से ज़्यादा
नौकरियाँ सिर्फ़ ब्रिटेन में जाएँगी.
कोरस का कहना है कि वह अफ़वाहों और अटकलों पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहती लेकिन अन्य स्टील बनाने वाली कंपनियों की तरह कोरस भी मांग की कमी से जूझ रही है. बीबीसी न्यूज़ के बिज़नेस संपादक रॉबर्ट पेटसन का कहना है कि इस बारे में औपचारिक घोषणा सोमवार सुबह भी हो सकती है. टाटा स्टील की सहायक कंपनी कोरस के दुनियाभर में 42000 कर्मचारी हैं लेकिन इनमें से 24 हज़ार सिर्फ़ ब्रिटेन में हैं. ब्रितानी अख़बार द संडे टाइम्स के मुताबिक़ कोरस ब्रिटेन स्थित अपने किसी प्लांट को बंद करने की योजना नहीं बना रही है. पिछले साल के उच्चतम स्तर के मुक़ाबले स्टील की अंतरराष्ट्रीय मांग में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस कारण कोरस को भी एक तिहाई कम ऑर्डर मिले हैं. पिछले सितंबर के मुक़ाबले स्टील की क़ीमतों में भी 50 फ़ीसदी की गिरावट आई है. कोरस ने ख़र्चों में कमी करने के लिए पहले ही कई क़दमों की घोषणा की है. जगुआर में भी कटौती? ब्रितानी अख़बार द संडे टाइम्स ने भी दावा किया है कि कोरस में 3500 कर्मचारियों की छँटनी के साथ-साथ जगुआर में भी 1500 लोगों की नौकरी जा सकती है.
अख़बार के मुताबिक़ आने वाले समय में जगुआर लैंड रोवर इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है. टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील ने वर्ष 2007 में एंग्लो-डच स्टील कंपनी कोरस को क़रीब 12 अरब डॉलर में ख़रीदा था. जबकि टाटा की ही एक अन्य कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले साल दो अरब डॉलर से भी ज़्यादा राशि में जगुआर लैंड रोवर को ख़रीदा था. टाटा मोटर्स ने यह सौदा अमरीकी कार कंपनी फ़ोर्ड से किया था. आर्थिक मंदी का बड़ा असर दुनिया की कार बनाने वाली कंपनियों पर भी पड़ा है. अख़बार के मुताबिक़ ब्रितानी सरकार अगले कुछ दिनों में कार उद्योग के लिए सहायता की घोषणा कर सकती है. लेकिन इन सबके बीच कोरस और जगुआर में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की नौकरियाँ जा सकती हैं अमरीका ने भी दिसंबर में कार बनाने वाली कंपनियों को अल्पकालिक वित्तीय सहायता दी थी. अमरीका की कार बनाने वाली कंपनियाँ क्राइसलर, फ़ोर्ड और जीएम ने बार-बार ये चेतावनी दी थी कि अगर सरकार कार इंडस्ट्री की सहायता के लिए आगे नहीं आती है तो लाखों की संख्या में नौकरियाँ जा सकती हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें
सत्यम घपले में दो और गिरफ़्तारियाँ24 जनवरी, 2009 | कारोबार
ब्रिटेनः दो दशक में सबसे भारी मंदी 23 जनवरी, 2009 | कारोबार
'अब और आर्थिक पैकेज नहीं मिलेगा'21 जनवरी, 2009 | कारोबार
अमरीकी बाज़ारों में बड़ी गिरावट 21 जनवरी, 2009 | कारोबार
ताइवान की जनता को मिले वाउचर 19 जनवरी, 2009 | कारोबार
अब मेटास में भी धोखाधड़ी की जाँच19 जनवरी, 2009 | कारोबार
ओबामा के समक्ष हैं आर्थिक चुनौतियाँ19 जनवरी, 2009 | कारोबार
'सत्यम से पैसे इधर-उधर हुए हैं'18 जनवरी, 2009 | कारोबार
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||