|
अनिल अंबानी को सबसे ज़्यादा नुकसान
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी पत्रिका फ़ॉर्ब्स के मुताबिक बीते साल जिन अरबपतियों को मंदी के कारण सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ उनमें भारत के अनिल अंबानी
शीर्ष पर हैं.
पिछले मार्च में इस पत्रिका की सालाना रैंकिंग में अनिल अंबानी को दुनिया का छठा सबसे धनी व्यक्ति आँका गया था और उनकी संपत्ति 42 अरब डॉलर आँकी गई थी. लेकिन महज एक साल के भीतर उनकी संपत्ति घट कर 12 अरब डॉलर रह गई है. रिपोर्ट में कहा गया है, "सबसे नुकसान में अनिल अंबानी हैं. वर्ष 2008 में उन्होंने 42 अरब डॉलर की पूँजी जोड़ी लेकिन साल के आख़िर तक उन्होंने 30 अरब डॉलर गँवा दिए." भारत के ही अन्य अरबपतियों अनिल के बड़े भाई मुकेश अंबानी, स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल और केपी सिंह की पूँजी में भी 20-20 अरब डॉलर की गिरावट आई है. गुजरे साल को अरबपतियों के लिए बेहद दुर्भाग्यशाली बताते हुए पत्रिका ने कहा है कि 1125 अरबपतियों में से 300 ऐसे हैं जिनकी पूँजी कम से कम एक अरब डॉलर कम हुई है. अगर पिछले साल के दस शीर्ष अरबपतियों की कुल संपत्ति जोड़ कर देखा जाए तो उनकी संपत्ति में 150 अरब डॉलर से ज़्यादा का नुकसान हुआ है. इसका मुख्य कारण रहा शेयर बाज़ार का निढाल होना. भारत में मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ने लगभग 51 फ़ीसदी गिरावट दर्ज की. |
इससे जुड़ी ख़बरें
तेल शोधन के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी26 दिसंबर, 2008 | कारोबार
भारतीय शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट31 मार्च, 2008 | कारोबार
अंबानी बंधुओं के बीच फिर उभरा तकरार15 जुलाई, 2008 | कारोबार
मुकेश की प्रधानमंत्री, सोनिया से मुलाक़ात14 जुलाई, 2008 | कारोबार
अंबानी बंधुओं के बीच फिर तकरार14 जून, 2008 | कारोबार
विश्व अरबपतियों में चार भारतीय भी07 मार्च, 2008 | कारोबार
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||