http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 24 नवंबर, 2008 को 12:21 GMT तक के समाचार

शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव

सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ारों में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखा गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि बाद के कारोबार में सेंसेक्स में सुधार हुआ और वह एक बार 9000 अंकों तक जा पहुँचा.

बाज़ार के बंद होने के समय सेंसेक्स एक बार फिर 12.09 अंकों की गिरावट के साथ 8903.12 अंक पर जा कर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी में भी उतार-चढ़ाव देखा गया. हालांकि बाज़ार के बंद होने के समय इसमें 14.80 अंकों की बढ़त देखी गई.

बाज़ार के विशेषज्ञों का कहना है कि सिटीग्रुप को वित्तीय संकट से उबारने के लिए अमरीका सरकार की घोषणा से बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में सुधार हो पाया.

ग़ौरतलब है कि इस योजना के तहत अमरीकी सरकार कंपनी में भागीदारी के बदले जोखिम भरे ऋण के लिए 306 अरब डॉलर की गारंटी देगी.

कोबरा बीयर

इंग्लैंड की जानी मानी 'कोबरा बीयर' के संस्थापक भारतीय मूल के व्यवसायी लार्ड बिलमोरिया ने अपनी कंपनी को बेचने या साझेदारी में व्यवसाय करने का फ़ैसला किया है.

कोबरा बीयर ब्रिटेन के छह हज़ार रेस्तराओं में बेची जाती है. भारतीय रेस्तराँ में विशेष तौर पर इसकी खपत होती है.

अब कंपनी भारत में अपने पैर पसारना चाहती हैं. कंपनी का मानना है कि कंपनी के बेचने या साझेदारी करने से वर्ष 2012 तक भारतीय बाज़ार के 10 प्रतिशत हिस्से पर वह अपना क़ब्ज़ा जमा लेगी.

माना जा रहा है कि यदि कंपनी की बिक्री होती है तो इसकी क़ीमत 200 मिलियन पांउड के क़रीब तक लगाई जाएगी.

शेयरधारकों से माफ़ी

बार्कले बैंक के चेयरमैन ने पिछले वर्ष कंपनी के ख़राब प्रदर्शन के लिए बैंक के शेयरधारकों से माफ़ी माँगी है.

बैंक के चेयरमैन मारकुस एगस ने बैंक की एक बैठक के दौरान कहा कि जिस अनुभव से शेयर धारक गुज़रे हैं उसे लेकर बैंक को 'गहरा अफ़सोस' है.

उन्होंने ये भी कहा कि बैंक ने 7अरब पांउड की राशि को ब्रिटेन की सरकार के बदले मध्य पूर्व से उगाहने का फ़ैसला किया है.