मंगलवार, 21 अक्तूबर, 2008 को 12:31 GMT तक के समाचार
भारतीय शेयर बाज़ार में सोमवार को आई तेज़ी का रुख़ मंगलवार को भी बना रहा है. मंगलवार को कारोबार के अंत तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सूचकांक में 460 अंकों की बढ़त आई है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के संवेदी सूचकांक में मंगलवार को शुरुआती में ही तेज़ी देखी गई और जब ये बंद हुआ तब ये 10683.39 के अंक तक पहुँच गया था.
सोमवार को बीएसई 247 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में संवेदी सूचकांक में 205 अंकों की और बढ़त देखी गई.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सोमवार को रेपो रेट में जो कमी की थी उसका सकारात्मक असर शेयरों के कारोबार पर दिखा.
रियलटी सेक्टर, तेल, गैस और उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में कारोबार अच्छा रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सेंज यानी निफ़्टी में भी 113.30 अंकों का उछाल देखा गया.
विश्लेषकों का कहना है कि ब्याज दरों में कमी की वजह से कारोबार में उत्साह दिख रहा है.
उल्लेखनीय है कि रिज़र्व बैंक ने सोमवार को अपने रेपो रेट में कमी की थी ताकि बैंकों को कम ब्याज पर ऋण मिल सके.
उधर अमरीका और जापान सहित दुनिया के अन्य शेयर बाज़ारों में भी उछाल देखा गया.