|
'अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर में: बुश'
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने स्वीकार किया है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुज़र रही है.
दूसरी ओर अमरीकी बैंक बीयर स्टर्न्स को आपातकालीन आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही थी इस बैंक का दिवाला निकल सकता है. जेपी मोर्गन चेज़ अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व की मदद से बीयर स्टर्न्स बैंक को 28 दिनों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगा. न्यूयॉर्क में कारोबारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अर्थव्यवस्था इससे पार पाने में सक्षम है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अमरीकी अर्थव्यवस्था वापसी मजबूत की राह पर आ जाएगी. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि सरकार का गृह निर्माण बाज़ार में हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा. इससे बाज़ार को अपने आप सुधारने में कठिनाई पेश आएगी.
ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति बुश ने इस साल जनवरी में अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने और उसमें तेज़ी लाने के लिए लगभग डेढ़ सौ अरब डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले अमरीका को इन दिनों आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और इसके लिए सरकार को विशेष आर्थिक पैकेज लाना पड़ा था. इसके तहत लोगों को कई तरह के करों में छूट का प्रस्ताव दिया गया था. इस पैकेज में करों से मिलने वाली छूट से लोगों को कोई 100 अरब डॉलर तक मिलेंगे जबकि 50 अरब डॉलर की राशि व्यवसाय में छूट के रुप में दिए जाने की घोषणा की गई थी. अमरीकी अर्थव्यवस्था की धीमी रफ़्तार की ख़बर से दुनियाभर के शेयर बाज़ारों पर असर पड़ा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका में 63 हज़ार की नौकरी गई07 मार्च, 2008 | कारोबार
सोने की क़ीमतों में रिकॉर्ड उछाल13 मार्च, 2008 | कारोबार
शेयर बाज़ारों पर अमरीका का साया22 जनवरी, 2008 | कारोबार
अमरीकाः ब्याज दर में कटौती नाकाम22 जनवरी, 2008 | कारोबार
'पैकेज ऊँट के मुँह में जीरा जैसा'19 जनवरी, 2008 | कारोबार
अमरीकाः आर्थिक पैकेज पर सहमति18 जनवरी, 2008 | कारोबार
'अमरीकी अर्थव्यवस्था की स्थिति ख़राब'11 जनवरी, 2008 | कारोबार
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||