|
रिफ़ाइनरी में लगी आग बुझी,काम शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की रिफ़ाइनरी में लगी आग बुझा दी गई है. यह भारत की सबसे बड़ी रिफ़ाइनरी है और इसमें आग लगने से हुई क्षति से रसोई गैस यानी एलपीजी की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है. पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने बीबीसी को बताया कि अग़र ज़रूरत पड़ी तो गैस का आयात किया जाएगा. आग लगने की ख़बर मिलने के बाद ही देवड़ा ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सलाह मशविरा किया. उन्होंने कहा, "हमने इंडियन आयल कार्पोरेशन के चेयरमैन सार्थक बेहूरिया से कहा है कि कुछ अतिरिक्त एलपीजी का आयात करने की व्यवस्था कर लें." पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, "मैने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी से थोड़ी देर पहले बात की है. उन्होंने बताया है कि आग से ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है." आग के कारण रिफाइनरी में काम कर रहा एक मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. रिलायंस की रिफ़ाइनरी इकाई के प्रमुख पीके कपिल का कहना है कि आग सिर्फ एक हाइड्रोहीटर में लगी थी, इसलिए तेल की आपूर्ति ज़्यादा प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा, "बुधवार सुबह एक यूनिट में आग लगी लेकिन एहतियात के तौर पर नजदीक के सभी प्लांट बंद कर दिए गए. प्लांट में ईंधन की आपूर्ति भी रोक दी गई ताकि आग पर काबू पाया जा सके लेकिन अब सबकुछ सामान्य है." पीके कपिल ने बताया कि एहतियात के तौर पर बंद की गई इकाइयों को जल्दी ही खोल दिया जाएगा. कारण आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस को अंदेशा है कि इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट के कारण आग लगी थी. सुबह दस बज़े के आसपास आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची और लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गय. जिस हाइड्रोहीटर प्लांट में आग लगी थी उसका काम कच्चे तेल से सल्फर हटाने का है जिससे उच्च गुणवत्ता का ईंधन तैयार होता है. जामनगर रिफाइनरी की क्षमता छह लाख 60 हज़ार बैरल प्रति दिन की है. जानकारों के मुताबिक आग से हुई क्षति को ठीक करने में दस दिन तक का समय लग सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल उत्पादन में कटौती का फ़ैसला20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार तेल की क़ीमतें चढ़ीं, शेयर बाज़ार लुढ़का14 जुलाई, 2006 | कारोबार तेल मूल्य वृद्धि के ख़िलाफ़ हड़ताल13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'भविष्य में तेल की कीमतें गिरेंगी'12 जून, 2006 | कारोबार पेट्रोल-डीज़ल महंगे, वामपंथी नाराज़05 जून, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||