BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 25 अक्तूबर, 2006 को 09:57 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
रिफ़ाइनरी में लगी आग बुझी,काम शुरू
 
रिफाइनरी
आग से गैस आपूर्ति प्रभावित हो सकता है
गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की रिफ़ाइनरी में लगी आग बुझा दी गई है.

यह भारत की सबसे बड़ी रिफ़ाइनरी है और इसमें आग लगने से हुई क्षति से रसोई गैस यानी एलपीजी की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है.

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने बीबीसी को बताया कि अग़र ज़रूरत पड़ी तो गैस का आयात किया जाएगा.

 हमने इंडियन आयल कार्पोरेशन के चेयरमैन सार्थक बेहूरिया से कहा है कि कुछ अतिरिक्त एलपीजी का आयात करने की व्यवस्था कर लें
 
पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा

आग लगने की ख़बर मिलने के बाद ही देवड़ा ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सलाह मशविरा किया.

उन्होंने कहा, "हमने इंडियन आयल कार्पोरेशन के चेयरमैन सार्थक बेहूरिया से कहा है कि कुछ अतिरिक्त एलपीजी का आयात करने की व्यवस्था कर लें."

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, "मैने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी से थोड़ी देर पहले बात की है. उन्होंने बताया है कि आग से ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है."

आग के कारण रिफाइनरी में काम कर रहा एक मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गया है.

रिलायंस की रिफ़ाइनरी इकाई के प्रमुख पीके कपिल का कहना है कि आग सिर्फ एक हाइड्रोहीटर में लगी थी, इसलिए तेल की आपूर्ति ज़्यादा प्रभावित नहीं होगी.

उन्होंने कहा, "बुधवार सुबह एक यूनिट में आग लगी लेकिन एहतियात के तौर पर नजदीक के सभी प्लांट बंद कर दिए गए. प्लांट में ईंधन की आपूर्ति भी रोक दी गई ताकि आग पर काबू पाया जा सके लेकिन अब सबकुछ सामान्य है."

पीके कपिल ने बताया कि एहतियात के तौर पर बंद की गई इकाइयों को जल्दी ही खोल दिया जाएगा.

कारण

आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस को अंदेशा है कि इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट के कारण आग लगी थी.

 बुधवार सुबह एक यूनिट में आग लगी लेकिन एहतियात के तौर पर नजदीक के सभी प्लांट बंद कर दिए गए थे. प्लांट में इंधन की आपूर्ति भी रोक दी गई.
 
पीके कपिल

सुबह दस बज़े के आसपास आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली.

इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची और लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गय.

जिस हाइड्रोहीटर प्लांट में आग लगी थी उसका काम कच्चे तेल से सल्फर हटाने का है जिससे उच्च गुणवत्ता का ईंधन तैयार होता है.

जामनगर रिफाइनरी की क्षमता छह लाख 60 हज़ार बैरल प्रति दिन की है. जानकारों के मुताबिक आग से हुई क्षति को ठीक करने में दस दिन तक का समय लग सकता है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>