http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 12 जून, 2006 को 02:28 GMT तक के समाचार

'भविष्य में तेल की कीमतें गिरेंगी'

दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी बीपी के प्रमुख को उम्मीद है कि कच्चे तेल की कीमतें भविष्य में गिरेंगी.

ब्रिटिश तेल कंपनी बीपी के मुख्य कार्यकारी जॉन ब्राउन ने एक जर्मन पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा कि फ़िलहाल तेल की कीमतों में कमी की संभावना नहीं है.

लेकिन अगले पाँच साल में तेल की कीमतें मौजूदा स्तर की आधी हो सकती हैं.

बीपी के मुख्य कार्यकारी का कहना था,'' अभी तो नहीं लेकिन निकट भविष्य में तेल की कीमतें 40 डॉलर प्रति बैरल और लंबी अवधि में कीमतें 25 से 30 डॉलर प्रति बैरल तक के स्तर तक आ सकती हैं.''

इस साल तेल की कीमतों में आपूर्ति में बाधा की आशंका के कारण भारी बढ़ोत्तरी हुई है और यह 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रही है.

यहाँ तक कि तेल की इन कीमतों के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था पर इसके असर की आशंका व्यक्त की जाने लगी है.

बीपी के लार्ड ब्राउने की दलील थी कि अब भी तेल के बड़े भंडारों की खोज बाकी़ हैं. साथ ही नई तकनीक की मदद से तेल निकालने की कीमतों में कमी आएगी.

उनका कहना था कि रूस और पश्चिमी अफ़्रीकी देशों में तेल की अच्छी संभावनाएँ हैं.