http://www.bbcchindi.com

शनिवार, 22 अप्रैल, 2006 को 06:32 GMT तक के समाचार

तेल की क़ीमतों को लेकर चिंता

न्यूयॉर्क के बाज़ार में पहली बार तेल की क़ीमत 75 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँची है.

और ऐसा ऐसे समय में हुआ है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर विवाद चल रहा है और उस पर प्रतिबंध लगाने की चर्चा चल रही है.

यदि सुरक्षा परिषद के रास्ते ईरान पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो इस बात के आसार हैं कि ईरान तेल का निर्यात रोक देगा और इससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की उपलब्धता पर बुरा असर पड़ेगा.

वॉशिंगटन में एक बैठक में भाग लेने आए ग्रुप-7 देशों के वित्त मंत्रियों ने कहा है कि तेल की इस तरह की क़ीमत से दुनिया की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.

ब्रिटेन के वित्तमंत्री गोल्डन ब्राउन ने कहा है कि इसका वैश्विक असर हो सकता है.

उनका कहना था कि इसके लिए ईरान जैसे तेल उत्पादक देश में अस्थिरता जितनी दोषी है उतना ही दोष एशियाई देशों में बढ़ती ईंधन की खपत भी है.

अमरीका, ब्रिटेन, जापान, जर्मनी, फ़्रांस, कनाडा और इटली ने कहा है कि चीन के व्यापार असंतुलन को ठीक करने की बात कही है.

जी-7 देशों ने अमरीका के व्यापार संतुलन को भी ठीक करने की बात कही है.