बुधवार, 27 अप्रैल, 2005 को 09:23 GMT तक के समाचार
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने बुधवार को अपने वित्तीय परिणाम घोषित किए. कंपनी ने शुद्ध लाभ में 46 फ़ीसदी की वृद्धि की घोषणा की है और यह बढ़कर 7572 करोड़ रुपए हो गया है.
दूसरी ओर अंबानी भाइयों अनिल और मुकेश में संघर्ष और गहरा गया है.
रिलायंस बोर्ड की बैठक के बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक और वाइस चेयरमैन अनिल अंबानी ने पहली बार सीधे तौर पर कहा कि उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ से बाहर करने की साजिश रची जा रही है और यह लड़ाई 'रिलायंस इलेवन बनाम अनिल' है.
रिलायंस ने बुधवार को 75 फ़ीसदी लाभांश की घोषणा भी की. यानी 10 रुपए के शेयर पर कंपनी 7.50 रुपए लाभांश अदा करेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का सन् 2003-2004 में शुद्ध लाभ 5160 करोड़ रुपए था जो 2004-05 में बढ़कर 7572 करोड़ रुपए हो गया है.
इसके पहले मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के बोर्ड की बैठक हुई जिसमें 2004-05 के वित्तीय परिणामों के विचार विमर्श किया गया.
यह बैठक कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की अध्यक्षता में हुई जिसमें अनिल अंबानी और बोर्ड के 11 अन्य सदस्य शामिल हुए.
बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अनिल अंबानी खुलकर सामने आ गए.
उल्लेखनीय है कि दोनों भाइयों में कंपनी पर स्वामित्व को लेकर संघर्ष चल रहा है.
अनिल अंबानी ने कहा कि वे रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं और उन्हें यह पद शेयरधारकों ने दिया है.
उनका कहना था कि कई लोगों के न चाहते हुए भी वे अपने पद पर बने रहेंगे.