|
रिलायंस ने 150 करोड़ जुर्माना भरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिलायंस इंफोकॉम ने भारत आने वाली अंतरराष्ट्रीय फोन कॉलों को अवैध तरीके से बदलने के एवज़ में सरकार को 150 करोड़ रुपए का जुर्माना भरा है. दो दिन पहले दूरसंचार मामलों की प्राधिकरण टीडीसैट ने रिलायंस की उस अपील को खारिज़ कर दिया था जिसमें रिलायंस ने उस पर लगे जुर्माना के माफ किए जाने की अपील की थी. हालांकि रिलायंस ने सरकार के फैसले के ख़िलाफ़ कानूनी कदम उठाने का अधिकार विकल्प सुरक्षित रखा है लेकिन अभी तक सुप्रीम कोर्ट में कोई याचिका दायर नहीं की गई है. रिलायंस पर आरोप था कि वह भारत आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉलों को अवैध तरीके से लोकल कॉल में बदल देता था. सरकार ने रिलायंस को दोषी पाया और जुर्माना अदा करने को कहा था. रिलायंस ने यह जुर्माना दूरसंचार विभाग को अदा किया है. टीडीसैट ने शुक्रवार को अपने फैसले में रिलायंस द्वारा अंतरराष्ट्रीय कॉलों को रिरुट करने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि यह असैद्धांतिक कदम है और लाइसेंस नियमों का उल्लंघन भी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||