|
सोनिया को शीर्ष पर रखा बिज़नेस वीक ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अमरीका की बिज़नेस वीक पत्रिका ने एशिया के 25 सितारों की सूची में नीतिनिर्धारक वर्ग में शीर्ष स्थान दिया है. सोनिया गांधी के अलावा दो अन्य भारतीयों टाटा संस के अध्यक्ष रतन टाटा और नैसकॉम के अध्यक्ष किरण कार्णिक को भी पत्रिका की इस सूची में शामिल किया गया है. पत्रिका ने सोनिया गांधी को भारत की सर्वाधिक प्रभावशाली महिला बताते हुए कहा कि 'उन्होंने शीर्ष पद को ठुकरा कर राजनीतिक भ्रष्टाचार से ग्रस्त भारत के सार्वजनिक जीवन में एक नया मानदंड स्थापित किया है'. पत्रिका में उनकी सराहना करते हुए कहा गया है, "केवल हाई स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त सोनिया गांधी बुद्धिजीवी होने का दंभ नहीं भरती हैं. उनकी सबसे बड़ी ताक़त साफ़ सुथरी राजनीति और शालीनता है. यदि वह इसे क़ायम रखती हैं तो वह अपनी अमिट छाप छोडेंगी." अन्य वर्ग पत्रिका की मैनेजर श्रेणी में शामिल रतन टाटा के बारे में कहा गया है कि उन्होंने भारत में हो रहे बदलावों को महसूस करते हुए अपनी कंपनी को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया. विशेष रूप से उन्होंने 43 करोड़ 50 लाख डॉलर की क़ीमत पर टेटली का अधिग्रहण कर टाटा को विश्व की दूसरे नम्बर की चाय कम्पनी बना दिया. इसी तरह मत बनाने वालों के वर्ग में नैसकॉम के प्रमुख किरण कार्णिक को जगह मिली है. पत्रिका की एशिया के प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में दक्षिण कोरिया के संसदीय नेता चुन जुंग बाए, हांगकांग के लेजिस्लेटर ऑड्रे इयू, पीपुल्स बैंक ऑफ़ चाइना के झू शिओचुआन, जापान के आर्थिक मामलों के मंत्री हेइज़ो ताकेनाका भी शामिल हैं. पिछले साल की पत्रिका की सूची में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त जेएम लिंगदोह, आई-फ़्लेक्स सॉल्यूशंस के राजेश हुक्कू और टीवीएस मोटर्स के वेणु श्रीनिवासन का नाम शामिल किया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||