|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कार का नाम बदलना पड़ा क्योंकि...
जब कंपनी ने अपनी कार के नए मॉडल का नाम रखा तब उसे नहीं मालूम था कि इसका कोई अश्लील अर्थ भी निकलता होगा. अब अधिकारी नया नाम सोच रहे हैं. कार बनाने वाली बड़ी कंपनी जनरल मोटर्स को कनाडा में अपनी एक नई कार का नाम बदलना पड़ रहा है. दरअसल उन्हें बाद में पता चला कि कार को जो नाम उन्होंने दिया है अश्लील भाषा में उसका एक अर्थ 'हस्तमैथुन' भी होता है. जनरल मोटर्स की इस कार का नाम 'लाक्रोसे' रखा गया था. अब जाकर अधिकारियों को पता चला कि फ़्रांसिसी बोलने वाले क्यूबेक युवाओं के बीच इस शब्द का बड़ा प्रचलन है और वे इसका उपयोग 'हस्तमैथुन' के लिए करते हैं. अब अधिकारी कनाडा में इस कार के लिए नए नाम की तलाश में हैं. यह कार अगले साल बाजार में आएगी और वहां के लोकप्रिय मॉडल 'बुइक रीगल' की जगह लेगी. पहला मामला नहीं ऐसा नहीं है कि यह इस तरह का पहला मामला है. हाल ही में मित्सुबिशी को अपने मॉडल 'पाजेरो' का नाम स्पैनिश भाषा बोले जाने वाले इलाक़े में बदलना पड़ा. कारण भी ठीक वैसा ही था. असल में पाजेरो का स्पैनिश भाषा में अर्थ होता है हस्तमैथुन करने वाला. इससे पहले टोयोटा की कार 'फ़िएरा' को लेकर पोर्टोरिको में विवाद छिड़ गया था. इसका कारण यह था कि वहाँ फ़िएरा का अर्थ होता है- बदसूरत बूढ़ी महिला. इसी तरह का मामला फ़ोर्ड कंपनी के सामने आया था. उसने ब्राजील में 'पिंटो' नाम का मॉडल बाजार में उतारा लेकिन इस मॉडल को वैसी सफलता नहीं मिली जैसी कि कंपनी को उम्मीद थी. बाद में पता चला कि पुर्तगाली भाषा में पिंटो का अर्थ होता है, छोटा लिंग. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||