You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इंज़माम उल हक़: वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में नया 'भूचाल', चीफ़ सेलेक्टर के इस्तीफ़े की पूरी कहानी
बाबर आज़म की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोलकाता में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मंगलवार को होने वाले मैच की रणनीति बना रही थी.
तभी एक ख़बर सामने आई जिसने लगातार चार मैच गंवाकर वर्ल्ड कप से बाहर होने के कग़ार पर खड़ी पाकिस्तान टीम के संभावित प्रदर्शन को लेकर जारी चर्चाओं को लगभग हाशिए पर ला दिया.
जो ख़बर ‘ब्रेक’ हुई वो इंज़माम उल हक़ के इस्तीफ़े की थी. वो अगस्त में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ़ सेलेक्टर बने थे.
इसे लेकर पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अब्दुल गफ़्फ़ार ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया.
गफ़्फार ने कहा, “ पाकिस्तान क्रिकेट का दुनिया भर में मज़ाक, तमाशा. एन्जॉय करें इसको आप. ऐसे तमाशे आपको कहीं नहीं मिलेंगे. आपकी क्रिकेट टीम मैच खेल रही है. जिस बंदे ने टीम सेलेक्ट की है, उसे आपने बीच टूर्नामेंट बुलाकर रिजाइन करने पर मजबूर किया. या उनसे इस्तीफ़ा मांग लिया.”
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन के बीच पीसीबी के चेयरमैन और कप्तान बाबर आज़म भी विवादों में घिरे हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और फैन्स खिलाड़ियों के साथ बोर्ड की भी लानत-मलानत में लगे हैं.
इस्तीफ़े की ख़बर को चंद मिनट बाद ख़ुद इंज़माम उल हक़ ने कन्फर्म किया.
वो पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर फ़ोन के जरिए जुड़े.
इंज़माम उल हक़ ने कहा, “हम क्रिकेटर हैं तो पाकिस्तान के लिए सारे टाइम हाज़िर हैं. मुझे ऐसा बेहतर लगा कि अगर मेरे पर किसी चीज की इन्क्वायरी है (मेरी किसी मामले में जांच हो रही है) मेरी जॉब ऐसी है, तो मुझे स्टेप डाउन (इस्तीफ़ा दे देना चाहिए) हो जाना चाहिए. उन्हें जांच आराम से करने देना चाहिए और जो भी रिजल्ट आए देखना चाहिए. ”
उन्होंने कहा, “मैं सारे लड़कों (खिलाड़ियों को ) सेलेक्ट करता हूं, अगर मेरे पर सवाल उठेगा तो बेहतर है कि मैं एक साइड हो जाऊं.”
पीसीबी ने की इस्तीफ़े की पुष्टि और बताया कारण
इसके करीब एक घंटे बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंज़माम उल हक़ के इस्तीफ़े के पुष्टि की और ये भी बताया कि उन्होंने इस्तीफ़ा ‘किन आरोपों’ की वजह से दिया है.
पीसीबी ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जारी एक बयान में कहा, “इंज़माम उल हक़ ने पुरुषों की राष्ट्रीय सेलेक्शन कमेटी और जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.”
बयान में आगे कहा गया, “उन्हें 7 अगस्त 2023 को नेशनल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. ”
पीसीबी ने बताया, “ इंज़माम ने कहा है, ‘मैं इस्तीफ़ा दे रहा हूं ताकि पीसीबी को मीडिया में उठाए गए हितों के टकराव के आरोपों की पारदर्शी जांच कराने का मौका मिले. अगर कमेटी ने पाया कि मैं दोषी नहीं हूं, मैं चीफ़ सेलेक्टर के तौर पर अपना रोल दोबारा संभाल लूंगा”
पीसीबी ने आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है.
इसके पहले रविवार को पीसीबी के अध्यक्ष ज़का अशरफ से पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल 'एआरवाई' ने पूछा था कि इंज़माम उल हक़, पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ियों के एजेंट टल्हा रहमानी की कंपनी में शेयरधारक हैं और वो आठ खिलाड़ियों का प्रबंधन करते हैं, तो क्या यह हितों का टकराव है?
जका अशरफ ने जवाब दिया, "ज़ाहिर तौर पर यह हितों का टकराव है, हमने सोचा है कि हम मुख्य चयनकर्ता को बुलाएंगे और स्पष्टीकरण मांगेंगे."
इसी इंटरव्यू में पीसीबी चेयरमैन ने कहा था कि बोर्ड को नया कानून लाना होगा कि कोई भी एजेंट दो से ज्यादा खिलाड़ी नहीं रख सकता.
आरोप क्या हैं और इंज़माम ने क्या कहा?
पाकिस्तान के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक़ पर बतौर चीफ़ सेलेक्टर हितों के टकराव का आरोप लगा है.
उन पर आरोप है कि खिलाड़ियों का प्रबंधन करने वाली कंपनी में उनकी हिस्सेदारी है और इस कंपनी के साथ पीसीबी का अनुबंध है.
पाकिस्तान के ‘जियो न्यूज़’ ने अपनी ख़बर में दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शीर्ष खिलाड़ी इस कंपनी से जुड़े हैं. कंपनी से जुड़े खिलाड़ियों में वो खिलाड़ी भी हैं, जो मौजूदा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही पाकिस्तान क्रिकेट में शामिल हैं.
पाकिस्तान के चैनल ‘समा न्यूज़’ से बातचीत के दौरान इंज़माम ने इस कंपनी नाम ‘साया कॉर्पोरेशन’ बताते हुए दावा किया, “साया कॉर्पोरेशन से मेरा ज़िंदगी में कभी कोई ताल्लुक़ नहीं रहा. मैं आपको बिल्कुल क्लीयर बता रहा हूं.”
कंपनी के बारे में क्या है जानकारी
‘साया कॉर्पोशन’ की वेबसाइट के मुताबिक ये एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी है. ये पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों का प्रबंधन करती है.
ये कंपनी जिन खिलाड़ियों का प्रबंधन करती है, उनमें बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, शाहीन शाह अफ़रीदी, फ़ख़र जमां, यासिर शाह और हैदर अली शामिल हैं.
इनमें से कई खिलाड़ी भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही पाकिस्तान टीम में खेल रहे हैं.
ये कंपनी अपने परिचय में बताती है, “साया विश्वस्तरीय एथलीट मैनेजमेंट और अग्रणी स्पोर्ट्स संस्था है. कंपनी को मौजूदा सीईओ टल्हा रहमानी ने 2014 में बनाया था. साया पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 70 फ़ीसदी खिलाड़ियों का प्रतिनिधत्व करती है. हमारे अधिकतर एथलीट विश्व विख्यात लीग्स में शिरकत करते हैं.”
‘इस्तीफ़ा होना ही था’
पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अब्दुल गफ़्फ़ार ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दावा किया कि आरोप लगने के बाद ही इंज़माम की विदाई तय हो गई थी.
गफ़्फार ने कहा, “मुझे पता था कि इस्तीफ़ा आने वाला है. दबे लफ़्ज़ (पीसीबी चीफ़) ज़का अशरफ़ ने कल उनको इशारा दे दिया था तो उन्हें घर जाना ही था.”
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद से पीसीबी और इसके चीफ़ अशरफ़ भी विवादों में घिरे हुए हैं. अशरफ़ पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म की निजी चैट लीक करने का आरोप है.
पूर्व खिलाड़ियों ने क्या कहा
गफ़्फ़ार ने बीच वर्ल्ड कप में इंज़माम उल हक के इस्तीफ़े पर चुटकी ली है.
उन्होंने कहा, “ये वही, इंज़माम उल हक़ हैं जो वर्ल्ड कप से पहले भारत गए थे. वहां जाकर टीम मैनेजमेंट को बताया था कि आपको क्या करना है क्योंकि उनको तो पता नहीं था. ”
इंज़माम उल हक़ तमाम आरोपों को ख़ारिज कर रहे हैं और उन्हें पूर्व खिलाड़ियों का समर्थन भी मिल रहा है.
‘समा न्यूज़’ चैनल के जिस कार्यक्रम में इंज़माम उल हक़ ने अपने इस्तीफ़े की जानकारी दी, उस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी और मुश्ताक़ अहमद भी शिरकत कर रहे थे.
मुश्ताक़ अहमद ने कहा, “आपका इस्तीफ़ा सुनकर तो हम थोड़े डाउन हो गए. हमारी एनर्जी थोड़ी डाउन हुई है.”
मुश्ताक़ अहमद ने इंज़माम उल हक़ से सवाल भी किया.
मुश्ताक़ अहमद ने पूछा कि जब बिना सबूत ऐसे आरोप लगाए जाते हैं तो क्या आपको दुख होता है?
इंज़माम उल हक़ ने कहा, “सभी को तक़लीफ़ होती होगी. जिसने भी बात की है, उसे सबूत भी देना चाहिए. ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए. मैं इंसान हूं तो इंसान तो हर्ट होता है. मैं ऐसा आदमी नहीं हूं जिसे लोग नहीं जानते.”
वहीं, शाहिद अफ़रीदी ने इंज़माम उल हक के इस्तीफ़ा देने के फ़ैसले की तारीफ़ की.
शाहिद अफ़रीदी ने कहा, “आपने आज जो डिसीजन लिया,(उससे) बहुत सारे लोगों के लिए एक एक्ज़ाम्पल सेट किया, क्योंकि सारी ज़िंदगी आपने बहुत इज्ज़त कमाई है. वेरी वेल डन इंजी भाई.”
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है. पाकिस्तान टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं और सिर्फ़ में दो मैच में जीत हासिल कर सकी है.
पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया है और उसके बाद चार मैचों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका से पिट चुकी है.
अफ़ग़ानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने तक ने मौजूदा टीम का खूब मजाक बनाया. टीम के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल उठाए गए हैं.
कामयाब क्रिकेटर इंज़माम उल हक़
इंज़माम उल हक़ की गिनती पाकिस्तान के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ों में होती है. 53 साल के इंज़माम उल हक़ का क्रिकेट करियर करीब 16 साल का रहा.
उन्होंने नवंबर 1991 में पाकिस्तान के लिए पहला वनडे मैच खेला. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ साल 2007 में खेला गया टेस्ट मैच था.
इंज़माम ने 120 टेस्ट मैचों में 25 शतक की मदद से 8830 रन बनाए. उन्होंने 378 वनडे मैच खेले और 11739 रन बनाने में कामयाब रहे. वनडे में उनके नाम 10 शतक भी हैं. इंज़माम ने सिर्फ़ एक ट्वेंटी-20 मैच खेला.
इमरान ख़ान की कप्तान में साल 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम में इंज़माम उल हक़ प्रमुख खिलाड़ी थे.
जीत में उनकी भूमिका आज भी याद की जाती है. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मैच में इंज़माम की पारी ने पाकिस्तान को लगभग हारे हुए मैच में जीत दिलाई थी. उन्होंने 37 गेंद में नाबाद 60 रन बनाए थे.
इंज़माम उल हक़ पाकिस्तान के कप्तान भी रहे. वो साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी पीसीबी के चीफ़ सेलेक्टर थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)