खेल से कैसे चमक गई चीन के एक गांव की क़िस्मत
खेल से कैसे चमक गई चीन के एक गांव की क़िस्मत
चीन का एक ऐसा गांव, जहां खेल से कइयों की क़िस्मत चमक गई. ये खेल है फ़ुटबॉल और खेलने वाले हैं गांव के ही लोग.
उनके खेल ने पूरे चीन के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ध्यान अपनी ओर खींचा. उनके गेम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
इसी से इस गांव की आमदनी 75 फ़ीसदी बढ़ गई और ये इलाक़ा ग़रीबी से ऊपर उठ गया है.
कैसे हुआ ये सब जानने के लिए वहां पहुंचे बीबीसी संवाददाता स्टीफ़न मैक्डॉनल.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



