अमेरिका में नेटो शिखर सम्मेलन शुरू, बाइडन बोले- इस जंग में रूस नहीं, यूक्रेन जीतेगा...

    • Author, कायला एपस्टीन
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वॉशिंगटन डीसी में नेटो शिखर सम्मेलन के लिए सदस्य देशों के नेताओं का ज़ोरदार स्वागत किया है.

बाइडन ने अपने भाषण में विदेशी सहयोगियों और अपने क़रीबियों को आश्वस्त करने की कोशिश की है कि वो चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती का मुक़ाबला कर सकते हैं.

शिखर सम्मलन के उद्घाटन के मौक़े पर अपने छोटे लेकिन ज़ोरदार भाषण में राष्ट्रपति बाइडन ने नेटो को पहले से कहीं अधिक ताक़तवर घोषित किया है.

रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण यह सैन्य गठबंधन 'निर्णायक क्षण' का सामना कर रहा है.

बाइडन ने चेतावनी दी है कि निरंकुश शासकों ने दुनिया की व्यवस्था को उटल दिया है. इस मौक़े पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के लिए और अधिक सैन्य सहायता की घोषणा भी की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ही जर्मनी, इटली, नीदरलैंड और रोमानिया के नेता संकट में घिरे यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को मज़बूत करने के लिए पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और अन्य सिक्योरिटी सिस्टम मदद के रूप में दे रहे हैं.

मंगलवार दोपहर को टेलीप्रॉम्प्टर पर अपना भाषण पढ़ते हुए बाइडन ने कहा, "युद्ध समाप्त हो जाएगा और यूक्रेन एक स्वतंत्र और आज़ाद देश बना रहेगा. इस युद्ध में रूस नहीं, यूक्रेन जीतेगा."

'बाइडन के भविष्य पर संदेह'

बाइडन ने क़रीब 13 मिनट तक स्पष्ट आवाज़ में अपनी बात रखी. यह पिछले महीने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ राष्ट्रपति पद के लिए हुई डिबेट के दौरान उनकी आवाज़ से काफ़ी अलग थी.

इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने पार्टी में बाइडन के नेतृत्व पर चर्चा करने के लिए निजी तौर पर बैठक की है और सांसदों ने समाचार एजेंसी एसोशिएटेड प्रेस को बताया है कि उस बैठक में माहौल दुःखद था.

बाइडन और ट्रंप के बीच हुई डिबेट के बाद न्यूजर्सी से डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिनिधि मिकी शेरिल ने सार्वजनिक तौर पर बाइडन से चुनाव न लड़ने की अपील की थी और कहा था उनका चुनाव लड़ना जोख़िम भरा दांव हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक़ दौरे पर आए राजनयिकों ने भी बाइडन के भविष्य के बारे में संदेह जताया.

बिना किसी का नाम लिए एक यूरोपीय प्रतिनिधि ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स कहा, "हमें नहीं लगता कि ट्रंप के साथ डिबेट के बाद बाइडन वापस आ सकते हैं. मैं कल्पना नहीं कर सकता कि अगले चार साल तक वो अमेरिका और नेटो के शीर्ष पर बने रहेंगे."

बाइडन की टीम ने ये दिखाने की कोशिश की है कि 81 साल के डेमोक्रेटिक लीडर अभी भी राष्ट्रपति पद की ज़रूरत को पूरा करने के लिए सक्षम हैं.

व्हाइट हाउस ने नेटो के विस्तार का श्रेय राष्ट्रपति बाइडन के नेतृत्व को दिया है. दो साल पहले रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था. उसके बाद फ़िनलैंड और स्वीडन भी नेटो गठबंधन में शामिल हुए हैं.

नेटो शिखर सम्मेलन के लिए 32 सदस्य देशों के नेता अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी मे जुटे हैं.

यूक्रेन के लिए सहायता पैकेज

इनमें ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर भी शामिल हैं. वॉशिंगटन रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि उन्हें "लेबर पार्टी के नेटो के प्रति मज़बूत और अटूट समर्थन की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है."

स्टार्मर ने कहा कि इस सम्मेलन को "नेटो सहयोगियों का यूक्रेन के साथ खड़े होने और रूसी आक्रामकता के ख़िलाफ़ खड़े होने के स्पष्ट और एकजुट संकल्प के तौर देखा जाना चाहिए".

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में यूक्रेन में बच्चों के हॉस्पिटल पर हुए घातक हमसे से यह संकल्प और मज़बूत होता है. यह इस शिखर सम्मेलन की बेहद ही महत्वपूर्ण लेकिन दुःखद पृष्ठभूमि है.

किएर स्टार्मर ने कहा कि "शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन यूक्रेन के लिए जिस सहायता पैकेज की बात कर रहा है, वह पहले दी गई सहायता से कहीं अधिक है."

किएर स्टार्मर बुधवार को बाइडन के साथ ही कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं से भी मुलाक़ात करेंगे.

बाइडन का यह कार्यक्रम उसी स्थान पर आयोजित किया गया है जहां दशकों पहले इस गठबंधन की मूल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे. इसका ज़िक्र बाइडन ने अपने भाषण में भी किया.

अपने भाषण के समापन में बाइडन ने नेटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग को मंच पर बुलाया और उन्हें अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'प्रेज़ीडेंशियल मेडल ऑफ फ़्रीडम' से सम्मानित किया.

'सैकड़ों अरब डॉलर' का योगदान

मंगलवार शाम को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने फ़्लोरिडा के डोरल के अपने गोल्फ क्लब में एक चुनावी रैली के दौरान नेटो सहयोगियों की आलोचना की.

इस कार्यक्रम में उनके तीनों बेटे मौजूद थे. इसमें उनके सबसे छोटे बेटे बैरोन पहली बार अपने पिता की रैली में शामिल हुए. उन्हें अपने भाइयों एरिक और डॉन की तुलना में दर्शकों से अधिक तालियाँ मिलीं.

ट्रंप ने रक्षा पर जीडीपी का कम से कम दो फ़ीसदी ख़र्च करने के सहमत लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहने के लिए नेटो सदस्य देशों की कई बार आलोचना की है. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से अब कई अन्य नेटो देश उस लक्ष्य को पूरा कर रहे हैं.

ट्रंप ने समर्थकों से कहा कि ये देश 'सैकड़ों अरब डॉलर' अधिक योगदान दे रहे हैं, क्योंकि जब वह राष्ट्रपति थे, तो उन्होंने इन देशों को चेतावनी दी थी कि "नहीं मैं रूस से आपकी रक्षा नहीं करूंगा" जब तक कि वे गठबंधन को अधिक भुगतान नहीं करते.

जब ट्रंप ने इस साल फ़रवरी में एक रैली में इसी तरह की टिप्पणी की थी, तो स्टोलटेनबर्ग ने कहा था कि इस प्रकार की बातें हमारी सारी सुरक्षा को कमज़ोर करती हैं.

लेकिन मंगलवार को शिखर सम्मेलन शुरू होने के बाद भी नेटो प्रमुख ने रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के बारे में कुछ भी नहीं कहा.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पूरी दुनिया "नवंबर का इंतजार कर रही है, जब अमेरिका में आम चुनाव होंगे. उन्होंने अमेरिकी मतदाताओं से यूक्रेन के साथ खड़े होने की अपील की है. ज़ेलेंस्की गुरुवार को बाइडन से मुलाक़ात करने वाले हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)